Devshayani Ekadashi 2019: 12 जुलाई को मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी, जानिए इस दिन क्या न करें

Devshayani Ekadashi 2019: देवशयनी एकादशी 12 जुलाई को मनाई जाएगी. देवशयनी एकादशी शुरु होने के बाद भगवान विष्णु चार महीनों तक योगनिद्रा में रहते हैं. इसके बाद चार महिनों तक किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे. देवशयनी एकादशी वाले दिन भगवान विष्णु के लिए व्रत रखा जाता है. ऐसे में हम बताने जा रहे हैं इस दिन क्या करें और क्या न करें.

Advertisement
Devshayani Ekadashi 2019: 12 जुलाई को मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी, जानिए इस दिन क्या न करें

Aanchal Pandey

  • July 11, 2019 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का काफी महत्व माना जाता है. हर साल 24 एकादशियां होती हैं, जब अधिकमास या मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 25 हो जाती है. आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को ही देवशयनी एकादशी कहा जाता है. देवशयनी एकादशी 12 जुलाई 2019 यानी कल मनाई जाएगी. मान्यता है कि देवशयनी एकादशी की रात्रि से ही भगवान का श्यन काल आरंभ हो जाता है जिसे चातुर्मास का प्रारंभ भी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व होता है. देवशयनी एकादशी को हरिशयनी एकादशी और पद्मनाभा भी कहा जाता है.

पूजा का शुभ मुहूर्त –

इस साल देवशयनी एकादशी 11 जुलाई को रात 03.08 मिनट से 12 जुलाई रात 1.55 मिनट तक रहेगी. प्रदोष काल शाम 05 बजकर 30 मिनट से 07 बजकर 30 मिनट कर रहेगा. मान्यता है कि इस दौरान की गई आरती, दान पुण्य का विशेष लाभ भक्तों को मिलता है. इस दिन भगवान को नए वस्त्र पहनाकर नए बिस्तर पर सुलाएं क्योंकि इश दिन के बाद भगवान सोने के लिए चले जाते हैं.

देवशयनी एकादशी पूजा विधि

देवशयनी एकादशी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करके नए वस्त्र धारण कर लें. पूजा घर या मंदिर में भगवान विष्णु की सोने, चाँदी, तांबे अथवा पीतल की मूर्ति की स्थापना करें. इसके बाद विष्णु जी की पूरे विधि विधान से पूजा करें. अंत में सफेद चादर से ढंक कर गद्दे-तकिए वाले पलंग पर भगवान को सुला दें.

देवशयनी एकादशी के दिन क्या न करें.

  • इस दिन पलंग पर नहीं सोना चाहिए.
  • देवशयनी एकादशी के दिन गुड़ तेल का त्याग करें.
  • शहद, मूली, परवल और बैंगन खाने से परहेज करें.
  • घर में लहसुन, प्याज और तामिसक भोजन न पकाएं.
  • मांस मदिरा का सेवन न करें

https://www.youtube.com/watch?v=4u-UrgpnWdE

Onam Festival 2019 Date Calendar: जानिए कब और कैसे मनाया जाएगा केरल का प्रमुख त्योहार ओणम, क्या है इस मलयाली कृषि पर्व की खासियत

Chandra Grahan 2019 Prabhaav: 16 जुलाई को लगेगा साल 2019 का आखिरी चंद्र ग्रहण, गलत प्रभाव से बचने के लिए करें ये काम

Tags

Advertisement