Donald Trump slams India over High Tariffs Social Media Reactions: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी उत्पादों पर भारत की ओर से लगाए जाने वाले टैक्स के खिलाफ ट्वीट करने के बाद भारतीय लोग उन पर भड़क गए हैं. ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट कर भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जा रहे टैरिफ पर हमला बोला था, जिसके बाद भारतीय लोगों ने ट्रंप को करारा जवाब दिया है, तो वहीं दूसरी ओर अमेरिकी नागरिकों ने ट्रंप के इस कदम की प्रशंसा की है.
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ को लेकर भारत पर हमला बोला है. डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा है कि भारत ने अमरेकी उत्पादों पर जिस तरह से शुल्क लगाया गया है वो बर्दाश्त से बाहर है. इससे पहले भी भारत की ओर से लगाए जा रहे टैक्स को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ट्वीट कर चुके हैं. हालांकि उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान के ओसाका में जी-20 समिट के दौरान मुलाकात हुई थी. दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले थे, उस समय डोनाल्ड ट्रंप ने इस बारे में कोई जिक्र नहीं किया था. दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर हमला बोलते हुए ट्वीट किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इंडियन यूजर्स ने उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं तो वहीं अमेरिका के लोग इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ कर रहे हैं.
सोनम महाजन ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर व्यंग करते हुए रिप्लाई किया है- ठीक है अनाड़ी, हम डर गए.
https://twitter.com/AsYouNotWish/status/1148576938526535680
इन भाईसाहब ने डोनाल्ड ट्रंप को जवाब दिया है कि अभी भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल चल रहा है बाद में बोलना
https://twitter.com/kaushalsamarth/status/1148574143966658562
एक अमेरिकी नागरिक का मानना है कि उनके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं और पूरी दुनिया को यह पता चलना चाहिए.
It’s time for the world to take notice that our great President Trump is putting America First!
Take a seat behind us! 🇺🇸
— 𝐂𝐂 (@ChatByCC) July 9, 2019
अमेरिकी लेखक एंडी ऑस्ट्रो ने डोनाल्ड ट्रंप को जवाब देते हुए लिखा है कि आपने सुबह होते ही भारत, सुप्रीम कोर्ट, थेरेसा मे समेत अन्य लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया है. आप एक कंजूस, इनसेक्योर, खुदगर्ज, घृणित व्यक्ति हैं.
@realDonaldTrump it’s not even 10am and you’ve already attacked India, the Supreme Court, Minnesota, Theresa May and Kim Darroch. You’re a miserable insecure self-loathing, hateful maggot-infested wretch of a soul… #Trump
— Andy Ostroy (@AndyOstroy) July 9, 2019
एक यूजर ने लिखा है कि यहां वर्ल्डकप सेमीफाइनल की टेंशन है और इसे टैरिफ की पड़ी है.
https://twitter.com/SavageRaptor7/status/1148577462831288321
https://twitter.com/karanku100/status/1148579066867404800
https://twitter.com/Lioness39161934/status/1148614300577095681
Idhar semifinal chal rha aur tumko ye sab sujh rha pic.twitter.com/nyJ1pTKleC
— Rishabh Srivastava (@AskRishabh) July 9, 2019
@realDonaldTrump it’s not even 10am and you’ve already attacked India, the Supreme Court, Minnesota, Theresa May and Kim Darroch. You’re a miserable insecure self-loathing, hateful maggot-infested wretch of a soul… #Trump
— Andy Ostroy (@AndyOstroy) July 9, 2019
— ShinyRoo (@ShinyRoo5) July 9, 2019
आपको बता दें कि जापान में पिछले महीने आयोजित हुए जी-20 समिट में शामिल होने से पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा ही ट्वीट किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने उस दौरान लिखा था कि भारत सालों से अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैक्स लगाता रहा है. पिछले कुछ समय में इस टैरिफ में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने इस बारे में पीएम मोदी से बातचीत करने के बारे में भी कहा था लेकिन जब दोनों जापान में मिले तो इस मुद्दे का जिक्र नहीं हुआ. फिलहाल ट्रंप के इस हमले से भारतीय सत्ता के गलियारों में चिंता बढ़ गई है.