ICC Cricket World Cup 2019 India Vs New Zealand 1st Semi Final:भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच बारिश के चलते रोक दिया गया है. खेले रोके जाने तक न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बना लिए हैं. जब मैच रोका गया तो उस समय रॉस टेलर 67 और टॉम लेथम 03 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मैनचेस्टर. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा आईसीसी वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रुक गया है. अगर इस मैच में बारिश के न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी नहीं कर पाती है तो टीम इंडिया को 46 ओवर में 237 रन बनाने होंगे. इसके साथ ही अगर यह मुकाबला छोटा होता है तो भारतीय टीम को 20 ओवर में 148 रन बनाने होंगे. वहीं अगर बारिश होती रही तो न्यूजीलैंड की पारी कल यहीं से शुरू होगी. न्यूजीलैंड की टीम ने बारिश से पहले 46.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए हैं.
अगर सेमीफाइनल का मैच टाइ होता है मतबल स्कोर बराबर तो मैच में सुपरओवर होगा. अगर फाइनल का स्कोर भी बराबर होता है मतलब टाई होता है तब भी सुपरओवर होगा. अगर सेमीफाइनल मैच पहले दिन और रिजर्व डे पर पूरा नहीं होता है तो लीग फेज में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी. अगर फाइनल मैच वाशआउट होता है तो फिर दूसरे दिन होगा अगर उस दिन भी नहीं हुआ तो फिर ट्रॉफी शेयर होगी. रिजर्व डे का मतलब वर्ल्ड कप में नये सिरे से मैच होना नहीं है बल्कि पहले दिन का मैच आगे से होगा या फिर अगर पहले दिन मैच नहीं होता है तो दूसरे दिन मैच होगा.
🌧 Rain has set in a bit here at Old Trafford, umpires unsighted at this stage 🏏 #INDvNZ #BACKTHEBLACKCAPS #CWC19
📲 | https://t.co/aU5ayqheAz pic.twitter.com/Q5S35pYETf— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 9, 2019
In case New Zealand doesn't bat again, India's target in
46 overs will be 237
40 overs will be 223
35 overs will be 209
30 overs will be 192
25 overs will be 172
20 overs will be 148#IndvNZ #NZvInd#CWC19 #CWC2019— Mohandas Menon (@mohanstatsman) July 9, 2019
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बल्लेबाजी को देखते हुए 46 ओवर में 237 रनों का लक्ष्य कोई बड़ा लक्ष्य नहीं है क्योंकि इस समय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल भी शानदार फॉर्म में हैं. अगर न्यूजीलैंड की टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन देखें तो ट्रेंट बोल्ट और लौकी फर्ग्यूसन खतरनाक साबित हो सकते हैं, लेकिन भारतीय टीम के पास आज के मुकाबले के लिए नंबर 8 तक सभी बल्लेबाज शानदार हैं.