Mission Mangal Teaser Released, Watch Video: अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, विद्या बाल और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म मिशन मंगल का दमदार टीजर रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार के साथ टीजर में सभी किरदार की झलक देखने को मिल रही है. फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
बॉलीवुड डेस्स, मुंबई. 15 अगस्त को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल का पहला टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी और शरमन जोशी भी नजर आएंगी. फिल्म का टीजर बेहद दमदार है. खबर आ रही थी कि फिल्म में अक्षय का छोटा सा रोल देखने को मिलेगा लेकिन टीजर देखकर लग रहा है कि पूरी फिल्म में अक्षय कुमार ही छाए रहेंगे. अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा है, ‘एक देश, एक सपना, एक इतिहास, भारत की मंगल ग्रह तक की सच्ची कहानी.’
मिशन मंगल के इस टीजर में आप देख सकते हैं कि रॉकेट स्पेस में भेजने की तैयारी की जा रही है और पूरी टीम इस मिशन को कामयाब बनाने के लिए जज्बे के साथ लगी हुई है. फिल्म के इस टीजर में पूरी कास्ट की थोड़ी थोड़ी झलक देखने को मिल रही है. अक्षय कुमार एक वरिष्ठ वैज्ञानिक की भूमिका निभाते नजर आएंगे जो कि इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के वैज्ञानिकों के एक समूह से प्रेरित होता है. फिल्म में अक्षय कुमार वैज्ञानिक राकेश धवन किरदार निभा रहे हैं, जो कि वैज्ञानिकों की एक टीम का नेतृत्व करते हैं, जिसमें तारा शिंदे के रूप में विद्या बालन शामिल हैं.
Ek Desh. Ek Sapna. Ek Ithihaas. The true story of India’s #SpaceMission to Mars is here. #MissionMangalTeaser out now! https://t.co/DSTulMrX8G@taapsee @sonakshisinha @vidya_balan @TheSharmanJoshi @MenenNithya @IamKirtiKulhari @Jaganshakti @foxstarhindi #HopeProductions @isro
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 9, 2019
मिशन मंगल, मंगल ग्रह पर भारत के स्पेस मिशन की सच्ची कहानी. हाल ही में अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था जिसमें मिशन मंगल की पूरी कास्ट नजर आई थी और अब फिल्म का दमदार टीजर भी सामने आ गया है. 15 अगस्त 2019 को रिलीज होने जा रीह फिल्म मिशन मंगल का निर्देशन मिशन मंगल कर रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=R8rNw0bGOBA
बताते चलें कि 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. अक्षय कुमार की मिशन मंगल के साथ प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो रिलीज होने जा रही है. वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस भी इसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी. तीनों ही फिल्में दमदार है और इनके एक्टर भी जबरदस्त हैं.