ICC Cricket World Cup 2019 India vs New Zealand 1st Semi Final Online Live Streaming: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल 9 जुलाई मंगलवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर फाइनल का टिकट कटाने के लिए बेताब है. वहीं लीग मैचों के दौरान दो लगातार दो मुकाबलों में हार झेल चुकी न्यूजीलैंड की टीम सेेमीफाइनल जीतने की पुरजोर कोशिश करेगी. इस सेमीफाइनल मैच में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. वहीं बैटिींग में एक बार फिर सबकी नजरें रोहित शर्मा पर होंगी. दुनियाभर के क्रिकेट इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के क्रिकेट फैन्स इस मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
मैनचेस्टर. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच ये मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा. भारत सहित न्यूजीलैंड इस मैच के लिए कमर कस चुके हैं. दोनों टीमें इस मैच से पहले जमकर अभ्यास किया है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अब तक भारत और न्यूजीलैंड के खेले गये मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो टीम इंडिया का प्रदर्शन कीवियों से काफी बेहतर रहा है. यही कारण है कि भारत टेबल पॉइंट में सबसे ऊपर है. जबकि न्यूजीलैंड सबसे नीचे हैं. भारत और न्यूजीलैं के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दुनिभाभर के क्रिकेट फैन्स की नजरे हैं. सभी क्रिकेट फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में कब कैसे और कहां देख सकते हैं.
9 जुलाई मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में दुनिया को दो बेहतरीन बॉलर्स में टक्कर देखने को मिलेगी. जहां टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह कीवियों की परीक्षा लेंगे वहीं न्यूजीलैंड के रफ्तार के सौदागर और स्विंग बॉलर ट्रेंट बोल्ट टीम इंडिया को परेशानी में डालने की पुरजोर कोशिश करेंगे. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा, केएल राहुल, और विराट कोहली, एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या कीवी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते नजर आएंगे. तो वहीं केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर और जिमी नीशम से भारतीय बॉलर्स को सावधान रहना होगा.
https://youtu.be/L1BFlfjdM2k
कहां खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन न्यूजीलैंड की अपेक्षा बेहतर रहा है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में जितने भी मैच भारत ने इस मैदान पर खेले हैं उनमें जीत दर्ज की है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा. अफगानिस्तान समय के मुताबिक ये मैच दोपहर बाद 2:00 PM बजे, श्रीलंका समय के मुताबिक दोपहर बाद 3:00 PM बजे, वहीं बांग्लादेश समय के मुताबिक ये मुकाबला 3:30 PM बजे शुरू होगा.
अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में किन चैनल्स पर देखा जा सकता है भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण अफगानिस्तान में Moby TV, बांग्लादेश में GTV और मसाइंगा टीवी जबकि श्रीलंका में SRRC TV पर इस मैच के जीवंत प्रसारण का आनंद उठाया जा सकता है.
https://youtu.be/pIzS-XpfxPU