Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Yuvraj Singh Bottle Cap Challenge New Version Video: युवराज सिंह ने दिया सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन, क्रिस गेल और ब्रायन लारा को बॉटल कैप चैलेंज, देखें वीडियो

Yuvraj Singh Bottle Cap Challenge New Version Video: युवराज सिंह ने दिया सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन, क्रिस गेल और ब्रायन लारा को बॉटल कैप चैलेंज, देखें वीडियो

Yuvraj Singh Bottle Cap Challenge New Version Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉटल कैप चैलेंज जमकर लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है. इस चैलेंज का खुमार आम लोगों से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब ये चैलेंज क्रिकेटर्स के बीच भी लोकप्रिय हो रहा है. युवराज सिंह ने बॉटल कैप चैलेंज का नया वर्जन बनाकर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. उनका ये वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement
Yuvraj Singh Bottle Cap Challenge New Version Video
  • July 8, 2019 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Yuvraj Singh Bottle Cap Challenge New Version Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर हर तरफ बॉटल कैप चैलेंज (Bottle Cap Challenge) की चर्चा हो रही है. जिसमें बॉलीवुड के तमाम एक्टर और एक्ट्रेस इस चैलेंज को पूरा कर चुके हैं. इस चैलेंज में लोग अपने पैरों से बॉटल का ढक्कन खोलते हैं और इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर #bottlecapchallenge के नाम से पोस्ट करते हैं. साथ ही इसमें लोग एक दूसरे को ये चैलेंज पूरा करने के लिए कहते हैं. अब इस बॉटल कैप चैलेंज का बुखार भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह पर भी चढ़ गया है उन्होंने बॉटल कैप चैलेंज का नया वर्जन बनाकर वीडियो पोस्ट किया है.

उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बैट से गेंद को मारकर बॉल का ढक्कन खोलते दिख रहे हैं. उन्होनें ये वीडियो अपने घर की छत बर बनाया है. वीडियो में युवराज सिंह के इस चैलेंज ने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है. हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके युवी ने बॉटल कैप का चैलेंज, भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन, क्रिस गेल और ब्रायन लारा को दिया है.

https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1148213394719141888

सबसे दिलचस्प बात ये है कि युवराज ने सचिन को यह चैलेंज बाएं हाथ से पूरा करने के लिया कहा है, जबकि सचिन दाएं हाथ के खिलाड़ी हैं. युवराज सिंह ने इस वीडियो को बनाकर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है.

https://www.instagram.com/p/BzknFxth6Sm/?utm_source=ig_embed

37 वर्षीय युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 11 अर्धशतक निकले.

https://www.instagram.com/p/BziatXmAdlg/?utm_source=ig_embed

वहीं युवराज ने भारत के लिए 304 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए. जिसमें उनके 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं युवी ने भारत के लिए 58 टी-20 मुकाबले खेले, जिसमे उन्होंने 1177 रन बनाए.

ICC World Cup 2019 India vs New Zealand 1st Semi Final Match: भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला चढ़ा बारिश की भेंट तो इस टीम को मिलेगा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल का टिकट

Jasprit Bumrah Dating Anupama Parameswaran: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ रिश्ते को लेकर साउथ इंडियन एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन ने किया ये बड़ा खुलासा

Tags

Advertisement