Mumbai Rains Weather Forecast Live Updates: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मॉनसून के मौसम का कहर जारी है. भारी बारिश के चलते शहर में जगह-जगह जल भराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है. पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ चुकी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बता दें कि सोमवार सुबह तेज बारिश की वजह से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सेवाएं बंद कर दी गईं थीं.
मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मॉनसून के मौसम का कहर जारी है. भारी बारिश के चलते शहर में जगह-जगह जल भराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है. पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ चुकी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बता दें कि सोमवार सुबह तेज बारिश की वजह से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सेवाएं बंद कर दी गईं थीं.
मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से शहर के किंग्सर्कल, सायन, लोअर परेल, कांदीवली, मलाड़ समेत कई इलाकों में पानी जमा होना शुरू हो गया जिससे लोगों का घर से बाहर आना-जाना बिल्कुल बंद हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार शाम मुंबई में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा था कि मुंबई के आसमान में काले बादलों का डेरा रहेगा, जिससे थोड़े-थोड़े समय में बारिश होती रहेगी. वहीं मौसम विभाग ने कई इलाकों में भारी बारिश का भी अनुमान जताया है.
Mumbai Rains Weather Forecast Live Updates-
सुबह 10 बजे- मुंबई में 2 बच्चों की डूबने से हुई मौत
Maharashtra: Two 12-year-old children died after drowning in a pit filled with water, last evening in Balyani area near Titwala in Thane. Further investigation is underway.
— ANI (@ANI) July 9, 2019
शाम 4.30 बजे– मुंबई में भारी बारिश के बाद शहर की व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गई हैं. सोशल मीडिया पर मुंबई की तेज बारिश को लेकर मीम्स बनने भी शुरू हो गए हैं, वहीं काफी लोग जलभराव से पैदा हो रही परेशानियों को वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.
https://twitter.com/anuj_vyas/status/1148181556860637190
@mybmc @bmcmumbai#MumbaiRains #rains the city which so called pays the highest taxes cripples with the rains and the affected ppl – common man.
Noting will ever improve in this city – city of dreams for many! 🤐😶
From roads, infrastructure, bridges – all is shit. pic.twitter.com/ZEXcNVErCR
— Kedar Patkar (@kedar_patkar) July 8, 2019
शाम 4.00 बजे– मुंबई में भारी बारिश के चलते जलभराव की बड़ी समस्या पैदा हो गई हैं. इस बीच मुंबई के दहिसर इलाके में पड़ने वाली सड़कों के विजुअल सामने आए हैं. सड़कों पर जलभराव से गाड़िया चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Streets in Mumbai flooded due to heavy rainfall, visuals from Dahisar area. IMD has predicted that heavy to very heavy rainfall is likely to occur at a few places with extremely falls at isolated places in Raigad & Palghar dist & at a few places in Mumbai & Thane dist, today. pic.twitter.com/yttuuRecZF
— ANI (@ANI) July 8, 2019
दोपहर 3.00 बजे– मुंबई में आने वाले कुछ दिनों में मॉनसून का कहर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए 9 और 10 जुलाई को मुंबई के पालघर, ठाणे, रायगढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.
IMD Mumbai: Heavy to very Heavy rainfall likely to occur at a few places in the districts of Raigad, Thane, Palghar & Mumbai on July 9, and heavy rainfall likely to occur at isolated places in the districts of Raigad, Thane, Palghar & Mumbai on July 10. https://t.co/wD9D7nxfz1
— ANI (@ANI) July 8, 2019