नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के कैंट इलाके में एक ऐसी मर्डर की घटना घट चुकी है कि इसमें कातिल को पकड़ना नामुकिन था. जब भी पुलिस को लगता कि आरोपी बस पकड़ाने वाला ही है, तब तक घटना में नया मोड़ आ जाता था.
कैंट इलाके की इस घटना को सुलझाने के लिए पुलिस हर एंगल, चश्मदीदों से पूछताछ कर चुकी थी पर केस उलझता चला गया. आखिर में कई मशक्कत और कोशिशों के बाद पुलिस का एक शक उन्हे आरोपी तक ले गया और सारा सच सामने आ गया. इंडिया न्यूज शो ‘मास्टरमाइंड’ में देखिए कि अपराध को कैसे-कैसे दिया जाता है अंजाम?
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो: