Yamuna Expressway Agra Bus Accident Social Political Reaction: सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से दिल्ली आ रही बस, हादसे का शिकार हो गई. बस में लगभग 50 यात्री सवार थे. इनमें से 29 यात्रियों की मौत की खबर आई है. इलाके में बचाव कार्य जारी है. हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के लिए शोक जाहिर किया और उत्तर प्रदेश रोडवेज ने मुआवजे का ऐलान किया. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक जताया. ममता बनर्जी ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई ट्वीट किए.
नई दिल्ली. लखनऊ से दिल्ली आ रही डबल डेकर बस आगरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर खाई में गिर गई. इस हादसे में 29 यात्रियों की मौत हो गई और 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से दिल्ली आ रही बस, हादसे का शिकार हो गई. बस में लगभग 50 यात्री सवार थे. इनमें से 29 यात्रियों की मौत की खबर आई है. इलाके में बचाव कार्य जारी है. कहा जा रहा है कि ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा डिस कारण ये हादसा हुआ.
हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के लिए शोक जाहिर किया और उत्तर प्रदेश रोडवेज ने मुआवजे का ऐलान किया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा में यूपी रोडवेज की अवध डिपो बस की दुर्घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने यात्रियों की मौत पर दुख और संवेदना व्यक्त की है और डीएम एसएसपी को घायलों को हर संभव चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उत्तर प्रदेश रोडवेज ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से अनुरोध किया है कि वे आगरा में बस दुर्घटना के स्थल की तुरंत जांच करें और अस्पताल में घायलों का दौरा कर उनकी चिकित्सा देखरेख करें.
CM Yogi Adityanath has requested Deputy CM Dinesh Sharma & Minister of State for Transport Swatantra Dev Singh to immediately visit the site of the bus accident in Agra and visit the injured in the hospital to oversee their medical care. https://t.co/prQ67QnJTw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 8, 2019
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट से बात की और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना के संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक जताया. ममता बनर्जी ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई ट्वीट किए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके हादसे पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, उत्तर प्रदेश के आगरा में हुए बस हादसे से आहत. उन परिवारों के प्रति संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग तेजी से ठीक हों. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.
Pained by the bus accident in Agra, Uttar Pradesh. Condolences to the families who have lost their loved ones. I pray that those injured recover fast. The State Government and local administration are providing all possible assistance to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2019
ममता बनर्जी ने लिखा एक और बस दुर्घटना की वजह से जान गंवाने वालों के बारे में सुनकर दुख हुआ, इस बार आगरा के पास. शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. आइये हम सभी #SafeDriveSaveLife को फॉलो करें.
Saddened to hear about the tragic loss of lives because of another bus accident, this time near Agra. My heartfelt condolences to the grieving families. I wish the injured a speedy recovery. Let us all follow #SafeDriveSaveLife
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 8, 2019
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ जिसमें कई लोगों की जान चली गई. मैं उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना.
Deeply saddened to hear about the tragic accident on the Yamuna Expressway in which several lives have been lost. I express my heartfelt condolences to the families who have lost their loved ones in this mishap. Wish speedy recovery to injured.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 8, 2019
वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने हादसे को लेकर दुख जाहिर किया. सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि मृतकों के परिजनों के प्रति वेदना. कई यूजर्स ने हादसे की फोटो और वीडियो भी शेयर की हैं.
https://twitter.com/dwivedi344/status/1148071962507276288
29 dead, 24 injured as Lucknow to Delhi bus skids off Yamuna Expressway in Agra. Condolences to the family 🙏 #YamunaExpressway pic.twitter.com/pJKVu0FU8u
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) July 8, 2019
Learn how the Yamuna Express-They had died in the accident, 29 people died, in the city of Agra, Uttar Pradesh Yamuna Expressway, https://t.co/CG2JHv0W07 pic.twitter.com/Tvjkw9ICwX
— sameer (@sameer76510496) July 8, 2019