ICC Cricket World Cup 2019 Virat Kohli Interviews Rohit Sharma Video: ली़ड्स में 6 जुलाई को खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से पटखनी दी. इस जीत के बाद भारत ने वर्ल्ड कप जीतने की तरफ एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया है. भारत बनाम श्रीलंका मैच में रोहित शर्मा ने शानदार 103 रनों की शतकीय पारी खेली. मैच समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा का इंटरव्यू लिया. जिसमें उन्होंने रोहित से वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने का राज पूछा, रोहित ने बड़ी बेबाकी से विराट को सवालों का जवाब दिया. इसके बाद में टीम इंडिया के कप्तान ने उम्मीद जताई कि रोहित बचे हुए दो मैचों और पड़ी पारियां खेलेंगे जिससे भारत इस क्रिकेट वर्ल्ड को आसानी से जीत सके.
नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में भारत ने श्रीलंका पर एकपक्षीय जीत दर्ज की. इस मैच के हीरो टीम इंडिया के वाइस कैप्टन रोहित शर्मा रहे. उन्होंने 95 गेंदों पर 103 रन बनाए. हालांकि शतक केएल राहुल ने भी लगाया लेकिन रोहत का शतक उन पर भारी पड़ा. भारत की इस शानदार जीत के चलते टीम इंडिया के वर्ल्ड की जीतने की तरफ कदम बढ़ा दिया है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा अब तक पांच शतक जुड़ चुके हैं जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. रोहित के इस शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली गदगद हैं. श्रीलंका पर हडिंग्ले में जीत दर्ज करने बाद विराट ने रोहित का इंटरव्यू लिया. विराट कोहली ने इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा से विश्व कप में सफलता का राज पूछा.
विराट कोहली ने इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा से पूछा मैंने किसी को एक टूर्नामेंट ने पांच शतक लगाते नहीं देखा, आप टीम इंडिया को इतना कॉन्ट्रिब्यूट करने के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं. इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि विश्व कप जैसा अहम टूर्नामेंट हमारे लिए काफी अहम है. यहां आने से पहले हमारी फॉर्म अच्छी थी, रोहित ने आगे कहा कि टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज होने के नाते मेरी कोशिश यही रही कि मैं अपनी फॉर्म को वर्ल्ड कप में भी जारी रख सकूं.
MUST WATCH: @imVkohli & @ImRo45 in conversation – Does it get any better than this? 😎😎 You cannot miss this one – by @RajalArora
For all of VK's & Hitman's Q & A click here 👉👉 https://t.co/xuPRQx7mB9 pic.twitter.com/nBxxONN9nb
— BCCI (@BCCI) July 7, 2019
पूरा वीडियो देखने के लिए BCCI TV टीवी के इस लिंक पर क्लिक करें
विराट ने पूछा कि इतनी निरंतरता के साथ वह कैसे बैटिंग करते हैं? इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में शतक लगाने के बाद उनका मनोबल काफी ऊंचा हुआ. वहीं जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वाइस कैप्टन रोहित शर्मा से पूछा कि क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट में वह अपने आप को कैसे प्रोत्साहित करते हैं. इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप अहम टूर्नामेंट है और इसमें अपने रोटीन पर फोकस होना चाहिए चाहे वह दिवपक्षीय सीरीज हो या क्रिकेट वर्ल्ड कप.
वहीं विराट कोहली को उम्मीद है कि रोहित शर्मा बाकी बचे दो मैचों में और बड़ी पारियां खेलें जिससे टीम इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीतने में सफल हो. जाहिर है रोहित शर्मा ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में 8 मैच खेले हैं जिनमें 5 शतक लगाते हुए 647 रन बनाए हैं. इसके अलावा उनका एक अर्धशतक भी शामिल है. रोहित की अगर यही फॉर्म जारी रही तो भारत को वर्ल्ड कप जीतने से कोई रोक नहीं सकता.