Fir Filed Against Subramanian Swamy: छत्तीसगढ़ पुलिस ने राहुल गांधी पर कथित बयान देने के मामले में राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एफआई दर्ज की है. अपने खिलाफ हुई एफआईआर पर हैरानी जताते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मै हैरान हूं कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिना जांच किए मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. कांग्रेस नेता पवन अग्रवाल ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि स्वामी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी कोकीन लेते हैं. उनको ऐसे बयान देने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस कार्यकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
नई दिल्ली. Fir Against Subramanian Swamy: राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस ने राहुल गांधी पर कथित बयान देने के मामले में सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. अपने खिलाफ हुई एफआईआर पर हैरानी जताते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मै हैरान हूं कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने राहुल गांधी कोकीन लेते हैं बयान को लेकर मुझ पर एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर का कारण बताते हुए कहा गया है कि मेरे इस बयान से कांग्रेस में अव्यवस्था फैल सकती है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिना डोप टेस्ट किए मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
बता दें कि राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई जशपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल की शिकायत पर की है, जिसमें कहा गया है कि स्वामी ने राहुल गांधी के खिलाफ कथित तौर पर झूठा बयान दिया है. जशपुर के पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ शनिवार रात पत्थलगांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई. कांग्रेस नेता पवन अग्रवाल ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि स्वामी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी कोकीन लेते हैं. उनको ऐसे बयान देने का कोई अधिकार नहीं है.
I am surprised that Chattisgarh Police has registered a FIR against me for allegedly saying that RG is a consumer of cocaine hence created disorder in Congress. This FIR is stupid because the police did not do a Dope test to verify the truth.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 7, 2019
कांग्रेस नेता पवन अग्रवाल ने अपनी शिकायत में आगे कहा है कि सुब्रमण्यम स्वामी खुद भी जानते हैं कि उनका बयान झूठा है और जान बूझकर राहुल गांधी का अपमान करने के लिए दिया गया है. स्वामी यह भी जानते हैं कि उनका ये बयान राजनीतिक दलों के बीच दुश्मनी को बढ़ा सकता है और लोगों को उकसा सकता है. ऐसे बयान से शांति भंग हो सकती है. वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता ने सुब्रमण्यम स्वामी के इस बयान को निंदनीय बताया है.
छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई समेत कई कांग्रेस संगठन सभी जिलों और विकास खंड मुख्यालयों के पुलिस थानों में सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रहे हैं. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी को निशाना बनाया है. राहुल गांधी पर वह अक्सर निशाना साधते रहते हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.