Justice For Kashmir Banner Flown Over india Sri Lanka Match in leeds: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में हेडिंग्ले स्टेडियम में भारत बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम के ऊपर से एक हवाईजहाज गुजरा, जिसके सहारे एक बैनर लटका हुआ था कि जस्टिस फॉर कश्मीर. इसकी शिकायद बीसीसीआई ने आईसीसी से की है.
नई दिल्ली. Justice For Kashmir Banner Flown Over india Sri Lanka Match in leeds: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 44वां मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड पर भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हर तरफ हो रही है. दरअसल भारत बनाम श्रीलंका मैच के दौरान मैदान के उपर से एक विमान गुजरा, जिस पर जस्टिस ऑफ कश्मीर का बैनर लगा हुआ था. जिसके बाद से इस घटना की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस घटना की गंभीरता को समझते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी के पास इसकी आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. बीसीसीआई ने आईसीसी के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है. मैच शुरू होने के कुछ मिनट बाद, जस्टिस फॉर कश्मीर के बैनर वाला एक विमान को देखा गया
News Flash: Plane with a banner having #JusticeForKashmir slogan hovering over Headingley Stadium while #INDvSL match being played. @BBCHindi @BBCIndia #IndiaVsSriLanka pic.twitter.com/WNCLCmPVgQ
— Nitin Srivastava (@TweetNitinS) July 6, 2019
This one just flew over Headingley. #INDvSL pic.twitter.com/JZazCrS52Q
— Karthik Lakshmanan (@lk_karthik) July 6, 2019
BCCI has filed an official complaint with ICC regarding the incident where aircraft with Kashmir banners flew over Headingley stadium in Leeds (England) yesterday, where the World Cup match between India and Sri Lanka was being played. pic.twitter.com/JZ4EipeQkx
— ANI (@ANI) July 7, 2019
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि हम इस बात से निराश हैं कि यह फिर से हुआ है. हम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में किसी भी तरह के राजनीतिक संदेशों की निंदा नहीं करते हैं. पिछली घटना के बाद हमें वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया था कि इस तरह की घटना को दोहराया नहीं जाएगा, इसलिए हम इससे बहुत असंतुष्ट हैं यह फिर से हुआ है.
भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के मैच में टीम इंडिया ने शनिवार को भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से मात दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने सात विकेट पर 264 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे अधिक 113 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार बॉलिंग करते हुए सबसे अधिक तीन विकेट लिए. भारत ने 265 रनों का टारगेट तीन विकेट खोकर पूरा कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शतक जड़े. भारत इस जीत के साथ टेबल पॉइंट में टॉप पर पहुंच गया. अब 9 जुलाई को पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा.