CBSE CTET 2019 Paper Analysis: सीबीएसई सीटेट पेपर 1 खत्म, अभ्यर्थियों ने कहा प्रश्न पत्र रहा आसान

CBSE CTET 2019 Paper Analysis: सीबीएसई सीटेट परीक्षा जुलाई 2019 का पेपर 1 खत्म हो चुका है. जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी है उन्होंने पेपर 1 को आसान बताया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि सीटेट पेपर 1 में हिंदी, अंग्रेजी, बाल विकास और शिक्षा शास्त्र से जुड़े प्रश्न आसान थे. हालांकि पर्यावरण अध्ययन से जुड़े सवाल थोड़े कठिन थे. सीटेट का पेपर 1 प्राइमरी टीचर्स यानी पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाता है.

Advertisement
CBSE CTET 2019 Paper Analysis: सीबीएसई सीटेट पेपर 1 खत्म, अभ्यर्थियों ने कहा प्रश्न पत्र रहा आसान

Aanchal Pandey

  • July 7, 2019 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. CBSE CTET Paper 1 Analysis: सीबीएसई की ओर से आयोजित की जा रही सीटेट परीक्षा 2019 का पहला पेपर खत्म हो चुका है. सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट, सीटेट का पेपर 1 ज्यादा कठिन नहीं रहा. सीटेट प्रारंभिक चरण पेपर 1 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच आयोजित किया गया. कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले प्राइमरी टीचर्स के लिए क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को सीटेट जुलाई पेपर 1 2019 दिया है. इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक सीटेट पेपर 2 आयोजित किया जा रहा है, यह पेपर कक्षा 6 से 8 तक के टीचर्स के लिए क्वालिफाई करने के लिए आयोजित किया जाता है.

सीटेट जुलाई पेपर 1 2019 देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर में ज्यादा कठिन प्रश्न नहीं पूछे गए है. हालांकि पेपर में बाल विकास और शिक्षा शास्त्र से जुड़े सवाल ज्यादा थे लेकिन वे भी आसान ही थे. पिछले पेपर के मुकाबले इस बार बाल विकास और शिक्षा शास्त्र के प्रश्न ज्यादा पूछे गए हैं.

भाषा के प्रश्नों की बात करें तो सीटेट पेपर 1 में हिंदी और अंग्रेजी से जुड़े सवाल भी ज्यादा कठिन नहीं थे. अभ्यर्थियों की आशा अनुरुप ही प्रश्न पूछे गए हैं. हालांकि पर्यावरण अध्ययन के प्रश्न इस बार थोड़े कठिन पूछे गए हैं.

फिर भी पूरी तरह देखा जाए तो प्राइमरी टीचर्स के लिए सीटेट जुलाई 2019 का पेपर 1 आसान ही रहा. अब शाम 4.30 बजे सीटेट पेपर 2 खत्म होगा, जिसके बाद पता चल जाएगा कि पेपर 2 भी अभ्यर्थियों के लिए आसान रहा या फिर कठिन.

आपको बता दें कि रविवार को देशभर में सीटेट जुलाई 2019 आयोजित की जा रही है. सीबीएसई सीटेट पेपर 1 के लिए 8,17,892 और पेपर 2 के लिए 4,27,897 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जबकि 8,38,381 अभ्यर्थियों ने दोनों पेपर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.

CBSE CTET 2019 Exam Preparation Tips: सीबीएसई सीटेट एग्जाम कल, जानें परीक्षा में क्या लेकर जाएं और क्या नहीं से जुड़ी पूरी डिटेल्स www.ctet.nic.in

CBSE CTET 2019 Exam: यहां जानें सीबीएसई सीटेट एग्जाम 2019 से जुड़े महत्वपूर्ण इंस्ट्रक्शन

Tags

Advertisement