Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Congrats Joe Jonas Sophie Turner: प्रियंका चोपड़ा ने जो जोनास और सोफी टर्नर की शादी की फोटो शेयर कर दी शुभकामनाएं, बताया दुनिया का सबसे बेहतरीन कपल

Priyanka Chopra Congrats Joe Jonas Sophie Turner: प्रियंका चोपड़ा ने जो जोनास और सोफी टर्नर की शादी की फोटो शेयर कर दी शुभकामनाएं, बताया दुनिया का सबसे बेहतरीन कपल

Priyanka Chopra Congrats Joe Jonas Sophie Turner: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने जेठ और हॉलीवुड सिंगर जो जोनस ने गेम ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस सोफी टर्नर को इंस्टाग्राम के जरिए शादी की बधाई दी है. प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि यह दुनिया का सबसे बेहतरीन कपल है.

Advertisement
Priyanka Chopra Congrats Joe Jonas Sophie Turner
  • July 6, 2019 11:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका के जेठ और हॉलीवुड सिंगर जो जोनस ने ग्रम ऑफ थ्रोंस की एक्ट्रेस के साथ फ्रांस में शादी की है. हाल ही में प्रियंका ने जेठ और जेठानी को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बधाई दी है. प्रियंका ने सोफी टर्नर और जो जोनस की एक ब्लैक एंड व्हाइट वेडिंग फोटो को शेयर करते हुए लिखा ‘सच में सबसे खुश लोग जिन्हें मैं जानती हूं. मैं चाहती हूं आपको जीवन में वो सब मिले जो आप चाहते हैं. मिस्टर और मिसेज जोनस को बधाई.

फोटो में इस नवविवाहित जोड़ी के लुक की बात करें तो सोफी ने व्हाइट कलर का वेडिंग गाउन पहना हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने एक फूलों का गुलदस्ता हाथ में ले रखा है. वहीं जो ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रहे हैं. जेठ और जेठानी की शादी में प्रियंका ने बिल्कुल देसी लुक में थीं. प्रियंका ने शादी में सब्यसाची से एक बेबी पिंक साड़ी पहनी थी. उन्होंने इस लुक को इयररिंग्स और एक खूबसूरत घड़ी के साथ पूरा किया था. प्रियंका अपने लुक के कारण खूब चर्चा में थीं. आपको बता दें कि सोफी और जो जोनस काफी लंबे से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. जो और सोफी दोनों ने दूसरी बार की है. इससे पहले दोनों चर्च में सीक्रेट वेडिंग कर चुके थे. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी.

https://www.instagram.com/p/BzlIFOjnL-l/

https://www.instagram.com/p/BzBco5yBwsn/

प्रियंका और निक जोनस दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में निक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका के साथ एक वीडियो शेयर की है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में प्रियंका अपने पति निक जोनस के लिए पास्ता बनाती नजर आ रही हैं. वीडियो में प्रियंका और निक दोनों एक साथ कुकिंग कर रहे हैं. निक जोनस पत्नि के साथ प्रियंका खाना बनाने में उनकी मदद कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BzjBvp8nzc7/

https://www.instagram.com/p/BzgT7DUnNXC/

https://www.instagram.com/p/BzfKsaMDzUT/

Ayushmann Khurrana Article 15: कानपुर के बाद आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 उत्तराखंड के रुड़की में बैन

Batla House Teaser Released, Watch Video: बाटला हाउस का दमदार टीजर रिलीज, जांबाज पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखे जॉन अब्राहम

Tags

Advertisement