Sania Mirza Shoaib Malik Retirement Post: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने वनडे मैच से सन्यास लेने का एलान कर दिया है. पति के रिटायर्मेंट के एलान के बाद उनकी पत्नि और महिला स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने एक भावुक पोस्ट लिखा है. सानिया ने लिखा कि मुझे और इज्हान को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और भारत की महिला स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के पति शोएब मिलक ने वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने का एलान कर दिया है. अपने पति के रिटायर्मेंट पर सानिया मिर्जा ने एक भावुक पोस्ट लिखा है. सानिया ने इस पोस्ट में शोएब की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया है. सानिया ने ट्वीट पर शोएब की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘हर कहानी का अंत होता है, लेकिन जीवम में हर अंत के बात एक नई शुरुआत होती है. आपने देश के लिए बेहद सम्मान और इंसानियत के साथ 20 साल तक क्रिकेट खेला. आपने जो कुछ भी हासिल किया उस पर मुझे और हमारे बेटे इज्हान को आप पर बहुत गर्व है.’
शोएब ने शुक्रवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि ‘आज मैं वनडे क्रिकेट से अलविदा कह रहा हूं. मैंने जितने भी खिलाड़ी, पशिक्षकों के साथ खेला उनका धन्यवाद. इसके साथ ही मेरे परिवार, दोसेतों, मीडिया, प्रायोजकों का भी धन्यवाद. खासकर मेरे प्रशंसक मैं आप सभी से काफी प्यार करता हूं.’ शुक्रवार को पोस्ट मैच कांफ्रेंस में शोएब ने कहा कि मैं वनडे से सन्यास ले रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैंने यह फैसला कुछ साल पहली ही कर लिया था कि मैं पाकिस्तान के विश्व कप के मैच के बाद रिटायर्मेंट ले लूंगा. अब मैं अपने परिवार को अधिक समय दे पाऊंगा और टी-20 पर फोकस करूंगा.
‘Every story has an end, but in life every ending is a new beginning’ @realshoaibmalik 🙃 u have proudly played for your country for 20 years and u continue to do so with so much honour and humility..Izhaan and I are so proud of everything you have achieved but also for who u r❤️
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 5, 2019
Today I retire from One Day International cricket. Huge Thank you to all the players I have played with, coaches I have trained under, family, friends, media, and sponsors. Most importantly my fans, I love you all#PakistanZindabad 🇵🇰 pic.twitter.com/zlYvhNk8n0
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) July 5, 2019
पाकिस्तानी ऑल राउंडर शोएब मलिक ने विश्व कप 2019 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर खत्म होने के साथ ही वनडे क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान ने शुक्रवार को विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच खेला जिसमें पाकिस्तान को 94 रनों से जीत मिली थी. इस विश्व कप में शोएब मलिक ने अपना आखिरी वनडे मैच भारत के खिलाफ खेला था. जिसमें वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. बता दें कि शोएब मलिक ने 1999 में अपना पहला वनडे मैच शरजाह में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था.