ICC World Cup 2019 India vs Sri Lanka Weather Update Match 44: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 44वां मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स में 6 जुलाई शनिवार को भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले पर सभी क्रिकेट फैन्स की नजरें बनी हुई है. मुकाबले से पहले जानिए कैसा रहेगा लीड्स का मौसम क्या बारिख डालेगी मुकाबले में खलल.
नई दिल्ली. ICC World Cup 2019 India vs Sri Lanka Weather Update Match 44: भारत बनाम श्रीलंका की टीमों के बीच आज यानी शनिवार 6 जुलाई को मुकाबला खेला जाएगा. इस विश्व कप में श्रीलंका की टीम को बारिश के चलते अपने दो मैचों का और पॉइंट का नकुसान हुआ है. वहीं टीम इंडिया को मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. तो ऐसे में जानिए कैसा रहेगा आज के मुकाबले में हेडिंग्ले, लीड्स का मौसम.
शनिवार को बारिश के चलते मैच में रुकावट का अनुमान नहीं है. शनिवार को धूप खिलेगी. हालांकि लीड्स में पूरे शनिवार को बादल छाए रहने की संभावना है.
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली(कप्तान), रिषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह, दिनेश कार्तिक.
श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन: श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नान्डो, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, लाहिरू थिरिमाने, कसुन राजिथा, इसुरु उडाना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल.