Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Film 83 Kapil Dev First Look Poster Photo Social Media Reaction: कबीर खान की फिल्म 83 से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक देख फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फैन्स बोले- गली बॉय ने अपने बर्थडे पर दिया है बेहरतीन गिफ्ट

Ranveer Singh Film 83 Kapil Dev First Look Poster Photo Social Media Reaction: कबीर खान की फिल्म 83 से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक देख फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फैन्स बोले- गली बॉय ने अपने बर्थडे पर दिया है बेहरतीन गिफ्ट

Ranveer Singh Film 83 Kapil Dev First Look Poster Photo Social Media Reaction: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने आज 6 जुलाई को अपने 34वें बर्थडे के मौके पर अपनी अगली फिल्म 83 का पोस्टर जारी किया है. कबीर खान की फिल्म 83 से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक दिखा है जिसमें वह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. कपिल देव के रूप में गली बॉय स्टार रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और पद्मावत एक्टर के फैन्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर अपने फेवरेट स्टार की तारीफें कर रहे हैं. देखें फैन्स के रिएक्शंस.

Advertisement
Ranveer-Singh-Film-83-Kapil-Dev-First-Look-Poster-Photo-Social-Media-Reaction
  • July 6, 2019 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Ranveer Singh Film 83 Kapil Dev First Look Poster Photo Social Media Reaction: बॉलीवुड के पावरहाउस रणवीर सिंह आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर गली बॉय स्टार ने अपने करोड़ों फैन्स को बेहतरीन गिफ्ट दिया है. शनिवार सुबह रणवीर सिंह ने अपनी अगली फिल्म 83 का पहला पोस्टरप जारी किया, जिसमें वह फेमस क्रिकेटर और आईसीसी वर्ल्ड कप 1983 की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं.

कबीर खान की फिल्म 83 के पहले पोस्टर में सिर्फ रणवीर सिंह दिख रहे हैं जिनके चेहरे के सामने बॉल दिख रही है. मोटे मूछें और बालों में रणवीर सिंह बिल्कुल कपिलदेव दिख रहे हैं और 83 फिल्म के पहले पोस्टर में रणवीर सिंह का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बॉलीवुड स्टार्स से लेकर रणवीर सिंह के तमाम फैन्स उनका कपिल देव लुक देख काफी तारीफ कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण ने भी अपने पति रणवीर सिंह के 83 फिल्म में कपिल देव लुक की तारीफ की है.

रणवीर सिंह की अगली फिल्म 83 में कपिल देव की भूमिका निभा रहे पद्मावत स्टार का फर्स्ट पोस्टर और लुक सोशल मीडिया के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत अन्य प्लैटफॉर्म्स पर वायरल हो गया है. फैन्स और सिलेब्रिटी रणवीर सिंह की तारीफे करते थक नही रहे हैं. रणवीर सिंह समेत इस फिल्म के बाकी कलाकार बीते दिनों इंग्लैंड में इसकी शूटिंग कर रहे थे. इससे पहले हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में इस फिल्म से जुड़े अन्य कलाकार साकिब सलीम, ताहिर राज भसीन, पंकज त्रिपाठी, एमी विर्क, हार्डी संधू समेत अन्य मूवी की तैयारी कर रहे थे.

https://twitter.com/IndomitableRVS/status/1147320851303264256

https://twitter.com/ssuldier/status/1147324555163254785

https://twitter.com/SheninDhanani/status/1147321945001644035

https://twitter.com/DelhiSeHuBe/status/1147321718886653952

https://twitter.com/RaviAhuja20/status/1147320806952669184

https://twitter.com/Rakulpreetfc10/status/1147343738328403968

Happy Birthday Ranveer Singh: बर्थडे बॉय रणवीर सिंह ने गली बॉय, पद्मावत, राम लीला, बाजीराव मस्तानी, लुटेरा, दिल घड़कने दो समेत इन फिल्मों में साबित किया कि दीपिका पादुकोण के पति जैसा कोई नहीं

Ranveer Singh Film 83 Kapil Dev First Look Poster Photo: बर्थडे बॉय रणवीर सिंह ने जारी किया 83 फिल्म का पहला पोस्टर, कपिल देव के लुक में मचा रहे धमाल, देखें फोटो

Tags

Advertisement