नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को दिल्ली के एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है. वह पाकिस्तान के एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) सरताज अजीज़ के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे थे.
केंद्र सरकार ने उनको हिरासत में लिए जाने के संकेत पहले ही दे दिए थे. इससे पहले अजीज की मिलने की जानकारी देते हुए शब्बीर ने कहा था कि वह रविवार के दिन पाकिस्तान के एनएसए से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा, ‘ये मुलाकात अहम होगी. हम 25 साल से बात करते आ रहे हैं.’ भारत और पाकिस्तान के बीच 23-24 अगस्त को एनएसए स्तर की वार्ता होने वाली है.
बता दें कि भारत इस वार्ता में जहां आतंकवाद पर ध्यान देना चाहता है वहीं पाकिस्तान हुर्रियत नेताओं से बातचीत और कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की जिद पर अड़ा है.