Budget 2019 Online LIVE Streaming: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट यानी यूनियन बजट 2019 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई शुक्रवार को लोकसभा में पेश करेंगी, जिसमें लोक लुभावन घोषणाएं होने की उम्मीद है. आम जनता भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण आसानी से और मोबाइल पर भी ऑनलाइन देख सकते हैं. आप लोकसभा, राज्यसभा टीवी के साथ ही इसके यूट्यूब चैनल समेत इंडिया न्यूज चैनल समेत फेसबुक, ट्विटर और अन्य डिजिटल प्लैटफॉर्म्स पर बजट 2019 का सीधा प्रसारण देख और सुन सकते हैं. पढ़ें डिटेल रिपोर्ट.
नई दिल्ली. Budget 2019 Online LIVE Streaming: नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार 5 जुलाई को आने वाला है. लोकसभा चुनाव 2019 में भारी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन आकांक्षाओं को पूरा करने की शपथ ली थी और बजट 2019 से जनता को काफी उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को सुबह 11 बजे संसद में बजट भाषण पढ़ेंगी और वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के बारे में देश-दुनिया को बताएगीं. लोकसभा टीवी, लोकसभा चैनल के यूट्यूब चैनल समेत बीजेपी के यूट्यूब चैनल के साथ ही ट्विटर, फेसबुक और कई ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर लोग यूनियन बजट 2019 का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
आपको बता दूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार के पहले बजट से जनता को काफी उम्मीदें हैं. बेरोजगारी, किसानों की समस्या, धीमी आर्थिक विकास दर, विशेष राज्य के मुद्दे समेत कई अहम मसलों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक विकास की कोशिशों को जनता के सामने रखेगी. जनता विभिन्न माध्यमों से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण और इस दौरान लोक कल्याण से जुड़ीं घोषणाएं सुन और देख सकते हैं.
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman, Minister of State for Finance, Anurag Singh Thakur & other officials, at the Finance Ministry. Budget for Financial Year 2019-20 to be presented tomorrow by Nirmala Sitharaman in Parliament. pic.twitter.com/sTwcUlZ3nT
— ANI (@ANI) July 4, 2019
लोकसभा और राज्यसभा टीवी पर सुबह 11 बजे बजट का लाइव प्रसारण शुरू होगा. इसी के साथ ही लोकसभा और राज्यसभा के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा. आप मोबाइल पर भी लोकसभा चैनल के यूट्यूब चैनल पर बजट 2019 भाषण सुन सकते हैं. इसके साथ ही आप हमारे इंडिया न्यूज चैनल के साथ ही इनखबर पर भी बजट से जुड़ी सारी जानकारी देख और पढ़ सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि 5 जुलाई को बजट 2019 की घोषणा से पहले गुरुवार 4 जुलाई की सुबह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली इकॉनोमिक सर्वे रिपोर्ट पेश की. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में मोदी सरकार के अगले 5 साल में विकास दर में बढ़ोतरी, साल 2019-20 में जीडीपी 7 फीसदी रहने की उम्मीद के साथ ही भविष्य में तेल की कीमतों में कमी का अनुमान जताया गया है. आर्थिक सर्व में राजकोषीय घाटा 5.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है.