Narendra Modi Govt Revolutionary Union Budget 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट 2019 पेश होने से पहले हिंट दिया है कि जनरल बजट 2019 क्रांतिकारी होगा, जिसमें किसानों और ग्रामीणों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. बीजेपी के ओबीसी सांसदों से मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सांसद आम लोगों तक सरकार की योजना पहुंचाएं और उन्हें जागरूक करें. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार 5 जुलाई को सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी. नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले आम बजट में कई लोक लुभावन घोषणाएं हो सकती हैं. जानें क्या होगा खास.
नई दिल्ली. Narendra Modi Govt Revolutionary Union Budget 2019: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट 5 जुलाई शुक्रवार को पेश करने वाली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी और इस दौरान मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों और योजनाओं को जनता के सामने रखेंगी. इस इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जनरल बजट 2019 में किसानों, जवानों और नौजवानों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि बजट 2019 क्रांतिकारी होगा जिसमें जन आकांक्षाओं का ध्यान रखा जाएगा. पीएम मोदी ने बीजेपी के 40 अति पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सांसदों से कहा है कि यूनियन बजट 2019 किसानों और ग्रामीणों को समर्पित रहेगा और बीजेपी के जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि सरकारी योजनाओं और किसानों के लिए हितकर योजनाओं के बारे में अपने क्षेत्र में बताएं और लोगों को जागरूक करें.
मालूम हो कि पीएम मोदी ने 40-40 सांसदों का 7 ग्रुप बनाया है जिनसे वे अपने आवास पर ही मिलते हैं. इस दौरान सरकार की नीतियों के क्रियान्वयन पर जोर देने के साथ ही इससे जुड़ी रूपरेखा बनाने पर फोकस किया जाता है. सांसदों के साथ अनौपचारिक बैठक में पीएम उन्हें बताते हैं कि किस तरह सरकार की नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए और जन-जन तक सरकार की बात पहुंचाई जाए. सबका साथ-सबका विकास के अपने वादे के मुताबिक मोदी सरकार कोशिश में है कि ग्रामीणों की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखने के साथ ही उन्हें रोजगारपरक बनाया जाए. इन्हीं कोशिशों के तहत वे बीजेपी सांसदों से अपने-अपने क्षेत्र जाकर कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने को बोल रहे हैं.
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman, Minister of State for Finance, Anurag Singh Thakur & other officials, at the Finance Ministry. Budget for Financial Year 2019-20 to be presented tomorrow by Nirmala Sitharaman in Parliament. pic.twitter.com/sTwcUlZ3nT
— ANI (@ANI) July 4, 2019
उल्लेखनीय है कि केंद्र की मोदी सरकार एक-एक करके इन सांसदों के ग्रुप से मिल रहे हैं. ओबीसी सांसदों के बाद अनुसूचित जाति (एससी) सांसद पीएम मोदी से मिलने वाले हैं. सांसदों के इन समूहों में युवा सांसद, महिला सांसद, एससी सांसद, एसटी सांसद, ओबीसी सांसद समेत अन्य समूह हैं. यहां बता दूं कि लोकसभा चुनाव 2019 में देश की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया और भारी बहुमत देकर फिर से सत्ता पर बिठाया. ऐसे में मोदी सरकार की भी कोशिश है कि वे बजट में किसान, जवान और नौजवानों का विशेष ध्यान रखें.
The #EconomicSurvey2019 outlines a vision to achieve a $5 Trillion economy.
It also depicts the gains from advancement in the social sector, adoption of technology and energy security.
Do read!https://t.co/CZHNOcO7GV
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2019