Puri Jagannath Rath Yatra 2019: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज ओडिशा के पुरी में शुरू हो चुकी है. इस वर्ष भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में करीब दो लाख श्रद्धालुओं शामिल होंगे. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा एक हफ्ते तक चलेगी. पीएम मोदी ने भी इस मौके पर लोगों को ट्वीट कर बधाई दी है. वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी अपनी पत्नी के साथ अहमदाबाद के भगवान जगन्नाथ मंदिर में आरती में भाग लिया.
पुरी: ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की यात्रा की शुरुआत आज यानी कि गुरुवार से हो गई है. एक हफ्ते तक चलने वाली इस रथ यात्रा में इस बार करीब दो लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. यह संख्या पिछले साल से 30 फीसद ज्यादा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्र में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालू पुरी पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी ने भी इस मौके पर लोगों को ट्वीट कर बधाई दी है.
पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. किसी भी अनहोनी घटना ना हो इसके लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस यात्रा में शामिल होने के लिए भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए दुनिया भर के श्रद्धालुओं ने पुरी पहुंचना शुरू कर दिया है. देश के कई अलग-अलग हिस्सों में भी इस मौके पर प्रतीकात्मक रूप से रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है.
Ahmedabad: Amit Shah offers prayers at Lord Jagannath Temple
Read @ANI story | https://t.co/tsMOJwRU0d pic.twitter.com/bK0xMZvRxs
— ANI Digital (@ani_digital) July 3, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होने ले पहले बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएं. हम भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं और सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि के लिए उनका आशीर्वाद चाहते हैं. जय जगन्नाथ.’
Best wishes to everyone on the special occasion of the Rath Yatra.
We pray to Lord Jagannath and seek his blessings for the good health, happiness and prosperity of everyone.
Jai Jagannath. pic.twitter.com/l9v36YlUQ5
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2019
Odisha: Celebrations begin at Jagannath temple in Puri ahead of #JagannathRathYatra. Large number of devotees have gathered in Puri to witness the yatra. pic.twitter.com/AHVMaodOZA
— ANI (@ANI) July 4, 2019
#WATCH Celebrations begin at the Jagannath temple in Puri, Odisha ahead of #JagannathRathYatra. Large number of devotees have gathered in Puri to witness the yatra. pic.twitter.com/PZEpoyDuAt
— ANI (@ANI) July 4, 2019
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज सुबह-सुबह अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और आरती में शामिल हुए. आपको बता दें कि जगन्नाथ मंदिर में हर रोज सुबह 4 बजे भगवान जगन्नाथ की आरती होती है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी परंपरागत ढंग से रथ के आगे झाड़ू लगाकर रथयात्रा को रवाना किया.
Gujarat CM Vijay Rupani and Deputy CM Nitinbhai Patel offered prayers at the Jagannath Temple in Ahmedabad on the occasion of Jagannath Rath Yatra. #RathYatra2019 pic.twitter.com/y2ZduCHhuK
— ANI (@ANI) July 4, 2019