Crying Help Lose Weight: एशिया वन में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार ये सामने आया है कि एक इंसान के रोने से भी उसका मोटापा कम हो सकता है, जी हां, शोध का ये मानना है कि अगर आप बेवजह रोते हैं तो आपके शरीर का एक्स्ट्रा फैट कम नहीं होगा. बस रोने के लिए आपकी भावनाएं सच्ची होनी चाहिए और कुछ नहीं.
नई दिल्ली: जब कोई आपसे पूछता है कि मोटापा कैसे कम किया जाता है, तो आपका क्या जवाब होता है ? कम खाओ, रनिंग करो, जिम जाओ, डायटिंग करो. लेकिन क्या आपको पता है कि रोने से भी आप अपना मोटपा घटा सकते हैं. जी हां, एशिया वन में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार ये सामने आया है कि एक इंसान के रोने से भी उसका मोटापा कम हो सकता है. एक शोध के मुताबिक जब हम रोते है यानी कि आंसू बहाते हैं तो हमारा शरीर फैट को स्टोर नहीं रख पाता है, तो जो भी तनाव पैदा करने वाले हार्मोन्स होते हैं वो आंसू के सहारे बाहर निकल जाते हैं.
साथ ही ये भी बताया गया है कि अगर आप बेवजहा रोते हैं तो बेवजह रोते हैं तो आपके शरीर का एक्स्ट्रा फैट कभी कम नहीं होगा, लेकिन अगर रोने के लिए आपकी भावनाएं सच्ची होंगी तो इसका असर काफी तेजी से होगा। यानी की अगर आपकी भावनाओं सच्ची हैं तो आपका मोटापा कम हो सकता है. अध्ययन किए गए शोध की अनुसार रोना आपके स्वास्थ्य और मोटापा कम करने के लिए काफी अच्छा है.
https://youtu.be/Ml6caQNXtD0
इतना ही नहीं रोने से आपके मोटापे के साथ-साथ अवसाद भी कम होता है. इसके साथ ही शोध में बताया गया है कि भावुक होकर रोने से शरीर का कोर्टिसोल स्तर बढ़ता है. साथ ही शोध का कहना है कि शाम को 7 बजे से लेकर 10 बजे के बीच रोने से ही मोटापा कम होता है. ये ही वजन कम करने के लिए रोने का सबसे उपयुक्त समय भी माना जाता है. यानी की अगर आपको अपना बढ़ता हुआ मोटापा कम करना है तो आपको भी इस समय पर अपनी सच्ची भावनाओं के साथ रोना होगा.
https://youtu.be/vrRnYVI5N7I
इसके अलावा एशियावन में इसी विषय को लेकर एक लेख भी प्रकाशित हुआ है, जिसमें यह बात साफ तौर पर बताई गई है कि इस शोध में यह भी कहा गया है कि रोने से हमारे शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ निकल जाते हैं और जैव रसायनविज्ञानी विलियम फ्राय ने इस सिद्धांत का समर्थन किया है. तो अगर आपको अपना बढ़ता हुआ मोटापा घटाना है तो उसके लिए आपको तय समय अनुसार रोना होगा, लेकिन एक वाजिब भावनाओं के साथ.