प्याज लगा रही है शतक, कौन है जिम्मेदार महंगाई का ?

नई दिल्ली. पिछले एक हफ्ते के दौरान अगर घर का राशन और सब्जी-भाजी लेने बाजार गए होंगे, तो आपको जरूर पता होगा कि महंगाई का आलम क्या से क्या हो गया है. वैसे महंगाई तो हमेशा से ही हिंदुस्तान के लोगों को रुलाती रही है, लेकिन पिछले एक हफ्ते में प्याज और दालों की कीमत […]

Advertisement
प्याज लगा रही है शतक, कौन है जिम्मेदार महंगाई का ?

Admin

  • August 21, 2015 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पिछले एक हफ्ते के दौरान अगर घर का राशन और सब्जी-भाजी लेने बाजार गए होंगे, तो आपको जरूर पता होगा कि महंगाई का आलम क्या से क्या हो गया है. वैसे महंगाई तो हमेशा से ही हिंदुस्तान के लोगों को रुलाती रही है, लेकिन पिछले एक हफ्ते में प्याज और दालों की कीमत जितनी तेजी से बढ़ी है, यकीन कर पाना मुश्किल है.
 
दिल्ली से लेकर चेन्नई तक और अहमदाबाद से लेकर पटना तक प्याज 70 से 80 रुपए किलो बिक रहा है, और एक हफ्ते पहले 100-110 रुपए किलो बिकने वाली दालें आज 140 से लेकर 150 रुपए किलो तक बिक रही हैं. वजह क्या है? स्टॉक में कमी, या मुनाफाखोरी, या दोनों और इन सबके बीच सरकार क्या कर रही है? क्यों केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री महंगाई पर मुंह खोलने को तैयार नहीं है? आज बीच बहस में  इसी मुद्दे पर चर्चा की गई. 
 

Tags

Advertisement