नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत अलगाववादियों से पाकिस्तानी उच्चायोग की बैठक के कारण खटाई में पड़ती दिख रही है. पाकिस्तानी NSA सरताज अजीज़ की हुर्रियत नेताओं से मुलाक़ात पर भारत और भी सख्त हो गयी है. सूत्रों की माने तो अगर हुर्रियत नेता अजीज से मिलते हैं तो उनपर कार्रवाई कर गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
आपको बता दें कि दो मुद्दों को लेकर संकट है. पाकिस्तान जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से मिलने पर अड़ा हुआ है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने भारत के प्रस्तावित एजेंडे पर अब तक सहमति नहीं जताई है. भारत ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान के एनएसए सरताज अजीज से कहा है कि जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से मिलना ठीक नहीं है. भारत बातचीत सिर्फ आतंकवाद पर करना चाहता है लेकिन पाकिस्तान ने एजेंडे को लेकर अभी तक सहमति नहीं दी है.