ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने देश के नए वित्तीय सहायता कार्यक्रम को लेकर अपनी वामपंथी सिरिजा पार्टी के अंदर बगावत होने के बाद अपना पद छोड़ने का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने देश में नए सिरे से चुनाव का आह्वान किया है. गुरुवार रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में सिप्रास ने अपनी सरकार की सुलह समझौते की नीतियों को सही ठहराते हुए कहा कि यूनान ने यूरोजोन के दूसरे देशों से तीन साल के लिए 86 अरब यूरो के वित्तीय सहायता कार्यक्रम के जरिये सबसे बेहतर संभावित सौदा किया.