ICC Cricket World Cup 2019 Sri Lanka vs West Indies Prediction Playing 11: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें आज यानी 1 जुलाई को आमने सामने होंगी. इस मुकाबले में आप एक अच्छी ड्रीम इलेवन टीम बनाकर लाखों रुपये जीत सकते हैं.
लंदन. ICC Cricket World Cup 2019 Sri Lanka vs West Indies Prediction Playing 11: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है, जहां पूरे विश्व की नजरें टिकी हुई है. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें आज यानी 1 जुलाई को रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर ले स्ट्रीट मैदान पर मुकाबला खेलेंगी. तो इस मैच पर सभी की निगाहें टिकी होंगी. अगर दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो श्रीलंका की टीम ने इस विश्व कप में सात मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे दो में जीत मिली है वही दो में उसे हार झेलनी पड़ी है. वहीं दो मैच उसके बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. श्रीलंका की टीम 6 अंक के साथ सांतवें स्थान पर है.
वहीं वेस्टइंडीज की टीम के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उसने इस विश्व कप में 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से वह केवल एक में ही जीत दर्ज कर पाई है. पांच मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी है. वहीं एक मैच उसका बारिश की भेट चढ़ गया था. वेस्टइंडीज की टीम तीन अंक के साथ 9वें स्थान पर है.
अगर आप क्रिकेट देखना औऱ खेलना पंसद करते हैं तो आप घर बैठे लाखों रुपये जीत सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले एक अच्छी ड्रीम इलेवन टीम बनानी होगी. ड्रीम इलेवन टीम के लिए आपको वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका की टीम से 11 प्लेयर्स चुनने होंगे. ड्रीम इलेवन टीम चुनते समय आपको ध्यान रखना होगा कि आप एक टीम से 7 से अधिक खिलाड़ी नहीं चुन सकते हैं. आपकी चुनी गई टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप घर बैठे लाखों रुपए जीत सकते हैं.
वेस्टइंडीज की टीम: क्रिस गेल, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रेथवेट, एशले नर्स, एविन लुईस, कीमर रोच, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस, सुनील अम्ब्रिस, फैबियन एलेन , डैरेन ब्रावो, शैनन गेब्रियल
वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस गेल, शाई होप (विकेट-कीपर), डरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, सिमरन हेटमायर, सुनील एंबरिश, जेसन होल्डर (कप्तान), एस्ले नर्स, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थोमस, शेनन गैब्रियल.
श्रीलंका टीम- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, इसरू उदाना, सुरंगा लकमल, कसुन रजीथा, लसिथ मलिंगा, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अविस्का फर्नान्डों, जीवन मेंडिस, जेफ्री वांडर्सी, मिलंदा सिरिवरदाना
श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, इसरू उदाना, सुरंगा लकमल, कुसन रजीथा, लसिथ मलिंगा, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज Dream 11 टीम-
विकेटकीपर- शाई होप
बल्लेबाज- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, कुसल मेंडिस, क्रिस गेल,
ऑलराउंडर- एंजेलो मैथ्यूज
गेंदबाज- लसिथ मलिंगा (उपकप्तान), सुरंगा लकमल, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थोमस