Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zaira Wasim Film Retirement Post Divides Bollywood Celebrity: दंगल सीक्रेट सुपरस्टार जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने और फिल्मों से संन्यास के ऐलान पर सेलिब्रिटी आपस में भिड़े

Zaira Wasim Film Retirement Post Divides Bollywood Celebrity: दंगल सीक्रेट सुपरस्टार जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने और फिल्मों से संन्यास के ऐलान पर सेलिब्रिटी आपस में भिड़े

Zaira Wasim Film Retirement Post Divides Bollywood Celebrity: दंगल गर्ल जायरा वसीम के बॉलीवुड से संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर उनके पक्ष और विपक्ष में कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. रवीना टंडन ने लिख ट्वीट कर कहा कि बॉलीवुड में एक-दो फिल्मों में काम करने वाली एक्टर्स को जाने देना चाहिए और जिस उल्टे रास्ते पर वह चलना चाहती हैं कि वह सोच वह अपने तक सीमत रखें और कहीं ना दूसरों तक ना पहुंचने दें. वही लेखक तसलीम नसरीन और एक्टर के आर के ने भी गुस्सा जताया है. वहीं विद्या बालन के पति और स्काई इज पिंक के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने सपोर्ट किया है.

Advertisement
  • July 1, 2019 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एक्ट्रेस जायरा वसीम ने जैसे ही बॉलीवुड से अलविदा लेने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की उसके बाद से पूरे देश में हंगामा मच चुका है. सोशल मीडिया पर फिल्मों सितारों ने जायरा के पक्ष और विपक्ष में ट्वीट करना शुरू कर दिए हैं. इस क्रम में सबसा पहला ट्वीट रवीना टंडन का आया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वह उनके निर्णय की इज्जत करती हैं क्योंकि वह अपनी लाइफ में वह कुछ भी कर सकती हैं ये उनकी निर्णय हैं.  इसके अलावा उन्होंने कहा अध्यात्मक खोज सुंदर चीज हैं, लेकिन जायरा की इस सोच से दूसरों को नुकसान नहीं होना चाहिए. 

इसके अलावा बॉलीवुड में अक्सर सभी मुद्दों पर अपनी बेबाक रखने वाले एक्टर्स के के आर ने भी ट्वीट कर अपने अपने मन की बात प्रकट ही है. उन्होंने लिखा कि जायरा ड्रामा कर रही है और ये कहीं नहीं जाएगी. आमिर खान इसको लेकर और फिल्म बनाएंग ये सब बस एक पब्लिसिटी स्टंट है.  वही लेखिका तसलीम नसरीन ने लिखा कि लोग कह रहे हैं कि अभिनेत्री जायरा वसीम ने  धर्म के लिए बॉलीवुड छोड़ दिया है, अगर ऐसा है तो वह उनका सम्मान हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि महिलाओं को गलत तरीके से पितृसत्तात्मक समाज द्वारा दब्बू, आश्रित, अनपढ़, दास, सेक्स ऑब्जेक्ट, चाइल्डबियरिंग मशीनों द्वारा ब्रेनवाश किया जाता है। महिलाएं के पास स्वतंत्रता पाने का कोई भी विकल्प नहीं हैं.

जायरा वसीम के बॉलीवुड को अलविदा कह देने वाला फैसले पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि धर्म के नाम पर इंडस्ट्री छोड़ना का फैसला जायरा का अपना नहीं है बल्कि उन्हें ऐसा करने के लिए दबाव बनाया गया है. अगर वो ऐसा फैसला ले रही हैं वो मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं. हमे उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए.’ 

फिल्म निर्देशक ओनिर ने कहा, ‘कौन सा प्रोफेशन हमे खुशी दे रहा है इससे चुनने का हर किसी को पूरा अधिकार है.  

वही एक इंटरव्यू में विद्या बालन के पति और स्काई ईज पिंक के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने जायरा केे धर्म के नाम पर बॉलीवुड से विदा लेने के निर्णय पर कहा कि वह उनके निर्णया उनका निजी मामला है और उन्होंने यै फैसल किया है तो काफी सोच समझ कर लिया  होगा. 

तो आइये जानते हैं कि जायरा ने बॉलीवुड से सन्यास लेने के बाद क्या क्या- क्या कहा.. देखें उनकी पोस्ट हालांकि आज उस पोस्ट पर जायर के मैनेजर ने कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था. 

https://www.instagram.com/p/BzUBXYrlsml/

Manager Claims Zaira Wasim Social Media Hacked: दंगल सीक्रेट सुपरस्टार एक्ट्रेस जायरा वसीम के मैनेजर का दावा- फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम हैक करके पोस्ट किया गया बॉलीवुड छोड़ने का पोस्ट

Zaira Wasim Quits Bollywood Film Industry: दंगल स्टार जायरा वसीम का बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास, अल्लाह और कुरान के हवाले से बोलीं – दोहरी जिंदगी में शांति नहीं

Tags

Advertisement