Sooryavanshi Behind the Scene Video: अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म का एक वीडियो अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की रिलीज में तो अभी लंबा वक्त है लेकिन उससे पहले फिल्म के पोस्टर और शूटिंग वीडियो ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है. फिलहाल अक्षय कुमार ने फिल्म सूर्यवंशी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को देख कर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि सूर्यवंशी में रोमांस के साथ – साथ एक्शन का भारी डोज देखने को मिलेगा.
रोहित शेट्टी फिल्म सूर्यवंशी का निर्देशन कर रहे हैं वहीं करण जौहर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार की फिल्म मोहरा का फेमस गाने टिप टिप बरसा पानी भी देखने को मिलेगा. इस गाने को फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ पर फिल्माया जाएगा. हाल ही में कैटरीना कैफ ने इस गाने की शूटिंग के दौरान की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. फिल्म के इस स्पेशल गाने को फराह खान कोरियोग्राफ करेंगी.
https://twitter.com/karanjohar/status/1145567396339408897
आपको बता दें हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा रिलीज हुई थी जिसमें रणवीर सिंह और सारा अली खान नजर आई थीं. बॉक्स ऑफिस पर सिंबा बंपर हिट साबित हुई और अब रोहित शेट्टी अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी बना रहे हैं. रोहित और अक्षय पहली बार साथ में काम कर रहे हैं तो ऐसे में उम्मीद पूरी है कि ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हो.
हाल ही में सलमान खान ने रोहित शेट्टी के साथ एक फोटो शेयर कर सूर्यवंशी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था. दरअसल सूर्यवंशी इससे पहले सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेने जा रही थी, लेकिन मेकर्स ने आपसी सहमति से फिल्म की रिलीज डेट को आगे पीछे किया. अब सूर्यवंशी 27 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
https://www.youtube.com/watch?v=PAQYnne4Yn4
सुनने में आ रहा है कि सूर्यवंशी में अजय देवगन और रणवीर सिंह केमियो रोल प्ले करेंगे , जैसे सिंबा में भी अजय देवगन का छोटा सा रोल देखने को मिला था. हालांकि रोहित शेट्टी ने अभी इस बात की कोई आधारिक घोषणा नहीं की है. सूर्यवंशी में अक्षय कुमार का एक्शन रोहित शेट्टी का निर्देशन और लंबे समय बाद कैटरीना संग अक्षय की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं.