Radhika Apte on Vicky Kaushal Malavika Mohanan Relationship: राधिका आप्टे ने एक शो के दौरान खुलासा किया है कि विक्की कौशल इन दिनों जिसको भी डेट कर रहे हैं. उसका नाम सभी के सामने जल्द ही आ जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि विक्की भारत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मालविका मोहनन को डेट कर रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: राधिका आप्टे ने एक चैट शो के दौरान ने खुलासा किया है कि विक्की कौशल इन दिनों जिस लड़की को डेट कर रही हैं. उसका नाम जल्द ही सभी के सामने आ जाएगा. अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस मालविका मोहनन के साथ वह डेट कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल उन्होंने इस नाम को उजागर नहीं किया है. आपको बता दें कि थोड़े दिन पहले विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कि थी जिसमें उन्होंने कहा था काफी लंबे समय बाद उन्होंने साउथ की किल्म मनी रत्नम देखी और बेहतरीन खाना गया. इसके लिए उन्होंने मालाविका को टैग करते हुए स्पेशल तौर थैंक्यू कहा है. इसके बाद इस पोस्ट पर मालाविका की मां बीना ने कमेंट किया है कि विक्की मेरा थैंक्यू कहा है.
अगर मालविका की बात करें तो उन्होंने तो की फिल्मों में काम किया हुआ है. आखिरी बार उन्हें वेब सीरिज माजिद माजिद बियोंड द क्लाउड में देखा गया था. ये सीरीज साल 2017 में आई थी. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद किया गया था. फिलहाल विक्की कौशल ने अभी तक अपने अफेयर की बातों को लेकर कोई भी बात नहीं की है. इससे पहले विक्की कौशल का नाम कैटरीना कैफ से जोड़ा जा रहा था, लेकिन थोड़े दिन बाद इस खबरों पर खंडन किया था.
https://www.instagram.com/p/BzUa59upK5D/
विक्की कौशल पहले एक्ट्रेस हरलीन शेट्टी को डेट कर रहें थे, लेकिन थोडे़ दिन पहले उन्होंने विक्की से इसलिए ब्रेकअप कर लिया क्योंकि उनकी नजदिकयां कैटरीना कैफ से बढ़ रही थी. हरलीन के साथ उन्होंने कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कि हुई हैं.
विक्की कौशल की वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म उरी में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की थी. विक्की ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया हुआ है. इसमें राजी भी भी शामिल है.