ICC Cricket World Cup 2019 IND vs ENG Rohit Sharma Century: इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शतक पूरा कर लिया है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में ये उनका तीसरा अर्धशतक है. वह इस वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने 106 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. अपनी शतकीय पारी के दौरान रोहित ने 15 चौके लगाए.
बर्मिंघम. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में कीर्तिमान रच दिया. रोहित क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले वह वर्ल्ड कप में दो शतक लगा चुके थे. रोहित शर्मा ने 338 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ये इतिहास रचा. रोहित शर्मा टीम इंडिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में शतक लगाया. उनसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था. सचिन ने ये करिश्मा 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में बंगलौर में किया. पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के बॉलर्स की जमकर बखिया उधेड़ी. उन्होंने 106 गेंदों पर शतक पूरा किया. अपनी शतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 15 चौके लगाए.
जहां तक एक क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने की बात है तो इस मामले में रोहित शर्मा दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. विश्व कप में सबसे ज्यादा चार शतक लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार सांगकारा के नाम है. सांगकारा ने 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में चार शतक लगाए थे. वहीं 1996 क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्क वॉ ने तीन शतक लगाए. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 2003 क्रिकेट विश्व कप में तीन शतक जड़े. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने साल 2007 में तीन शतक पूरे करने का करिश्मा किया. वहीं अब 2013 क्रिकेट वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा तीन शतक लगा चुके हैं.
https://youtu.be/4TQyv_Q6DmM
Top man 🔥
Rohit Sharma brings up his 25th ODI ton off 106 deliveries 👏👏 pic.twitter.com/GqGAZ3iR07
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
वहीं अगर भारतीय दृष्टिकोण से देखा जाए तो विराट कोहली भारत की तरफ से क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टीम इंडिया के तीसर बल्लेबाज हैं. क्रिकेट विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट विश्व कप में 6 शतक जड़े थे. वहीं भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने विश्व कप में भारत की ओर से 4 शतक लगाए हैं. अब रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट विश्व कप में 4 शतक लगाकार सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है.
https://youtu.be/Xkz5iVPf83I