AIB Tanmay Bhat in Depression: एआईबी के को-फाउंडर और कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने लंबे समय बाद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है. तन्मय भट्ट पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे हैं. इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने डिप्रेशन की पूरी कहानी बताई है. तन्मय भट्ट पिछले साल अक्टूबर में हुई मी टू कॉन्ट्रोवर्सी के बाद एआईबी से हट गए थे. तब से ही वे अकेले ही अपना समय बिता रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करना भी बंद कर दिया था.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कॉमेडी ग्रुप एआईबी के स्टार रहे कॉमेडियन तन्मय भट्ट फिलहाल डिप्रेशन से गुजर रहे हैं. कॉमेडियन तन्मय भट्ट मशहूर वेब चैनल ऑल इंडिया बक** (AIB) के फाउंडिंग मेंबर थे. पिछले साल मी टू कैंपेन के दौरान एआईबी में उनके साथी उत्सव चक्रवर्ती पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था और तन्मय भट्ट को इस मामले में सबकुछ जानते हुए भी चुप रहने के चलते ट्रोल किया गया था. तन्मय और उनके साथी गुरसिमरन खंभा एआईबी से हट गए थे. तभी से वे डिप्रेशन में चल रहे हैं. हाल ही में तन्मय भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर वीडियो डाले हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने कैसे डिप्रेशन को झेला और उससे बाहर निकलने के लिए क्या जतन किए.
पिछले साल अक्टूबर महीने में एआईबी से हटने के बाद से ही तन्मय भट्ट सोशल मीडिया से भी गायब हो गए थे. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक्टिव रहकर अपने फैंस का एंटरटेनमेंट करने वाले तन्मय ने कई महीनों तक पोस्ट नहीं किया. अब कई महीनों के बाद उन्होंने वीडियो पोस्ट कर बताया है कि उन्हें अवसाद से बाहर निकलने में किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
https://www.instagram.com/p/BzTWZVtj_zn/
वीडियो में एआईबी के को फाउंडर रहे तन्मय भट्ट ने बताया कि लोग उनसे पूछ रहे थे कि मैं कैसा हूं, एआईबी में क्या हो रहा है, मैं कॉमेडी क्यों नहीं कर रहा हूं, मैं कुछ पोस्ट क्यों नहीं कर रहा हूं. इसलिए मैंने इस वीडियो के जरिए लोगों को बताने का फैसला लिया है. पिछले अक्टूबर में जो कुछ हुआ उससे मेरे दिमाग पर काफी असर पड़ा. मैं इतना खामोश हो गया कि जैसे मुझे लकवा मार गया हो, मैं अकेले ही अपना समय गुजारने लगा. यहां तक कि ऑनलाइन वीडियो भी पोस्ट करना छोड़ दिया. पिछले साल डॉक्टर ने मुझे कहा कि उन्हें क्लिनिकल डिप्रेशन हो गया है और मुझे इससे बाहर आने के लिए कुछ करना होगा.
तन्मय भट्ट ने बताया कि उन्हें क्लिनिकल डिप्रेशन से बाहर आने में वक्त लगेगा. वे जब पूरी तरह ठीक हो जाएंगे तभी काम पर लौटेंगे. सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के बाद उनके फैंस ने कमेंट कर सहानुभूति दिखाई है. साथ ही लोगों ने उनके जल्द ही ठीक होकर काम पर लौटने की भी दुआ की. वहीं संगीतकार विशाल ददलानी ने भी उनके वीडियो पर कमेंट कर सलाह दी कि वे कुछ समय और खुद को दें और पूरी तरह ठीक होकर आएं, बहुत से लोग उन्हें प्यार करते हैं.
Tanmay Bhatt Resigns: AIB से अलग होने वाला तन्मय भट्ट जिसे कॉमेडी कहता है हम उसे फूहड़ता कहते हैं