Indian Coast Guard New Chief K Natrajan: कृष्णस्वामी नटराजन को इंडियन कोस्ट गार्ड का नया डायरेक्टर जनरल बनाया गया है. के नटराजन ने राजेंद्र सिंह का स्थान लिया है. कृष्णस्वामी नटराजन 18 जनवरी 1984 को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे. भारतीय तटरक्षक बल का चीफ बनने से पहले के नटराजन कई महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं.
नई दिल्ली: कृष्णस्वामी नटराजन को भारतीय तटरक्षख बल का नया चीफ बनाया गया है. राजेंद्र सिंह का कार्यकाल खत्म होने के बाद के नटराजन को तटरक्षक बल का चीफ नियुक्त किया गया है. 30 जून को राजेंद्र सिंह ने के नटराजन को भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेश की कमान सौंपी. राजेंद्र सिंह इस पद पर करीब साढ़े तीन साल तक रहे और 30 जून को रिटायर हो गए हैं. के नटराजन इससे पहले पश्चिम साहर बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात थे.
कृष्णस्वामी नटराजन 18 जनवरी 1984 को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे. नटराजन ने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में मास्टर्स डिग्री हासिल की है. के नटराजन इंडियन कोस्ट गार्ड का चीफ बनने से पहले भी कई महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं. आपको बता दें कि इससे पहले के नटराजन भारतीय तटरक्षक बल के सभी वर्गों को उन्नत अपतटीय गश्ती पोत (एओपीवी) संग्राम, फास्ट पेट्रोल वेसल (एफपीवी) कनकलता बरुआ, अपतटीय गश्ती पोत (ओपीवी) वीरा और तटवर्ती गश्ती पोत (आईपीवी) चांदबीबी की कमान संभाल चुके हैं.
Delhi: Director General K Natarajan took over as the new chief of the Indian Coast Guard today, replacing Rajendra Singh, who retired today. pic.twitter.com/sgS6lLlZ7a
— ANI (@ANI) June 30, 2019
Director General K Natarajan took over as the new chief of the Indian Coast Guard today, replacing Rajendra Singh, who retired today. pic.twitter.com/iu5RaflVEu
— ANI (@ANI) June 30, 2019