Ranveer Singh Next Film 83: साजिद नाडियाडवाला और रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ '83 का सह-निर्माण करने वाले मधू मंटेना ने खुलासा किया है कि अगर भारत क्रिकेट विश्व कप 2019 जीतता है तो वह भारती की जीत पर एक और फिल्म बनाएंगे. फिल्म 83 में रणवीर सिंह क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव की भूमिका में देखेंगे और यह कहानी क्रिकेट विश्व कप 1983 में भारत की ऐतिहासिक जीत के इर्द-गिर्द घूमती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. गली बॉय स्टारर रणवीर इन दिनों अपनी अगली फिल्म 83 की तैयारी में जुटे हुए हैं. यह फिल्म एक स्पोर्ट ड्रामा है. इसमें रणवीर कपूर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे और दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका निभाते नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म की को प्रड्यूसर मधु मेंटेना का कहना है कि अगर भारत 2019 वर्ल्ड कप जीत जाता है तो हम भारत टीम की जीत पर एक और फिल्म बनाना चाहेंगे.
मेंटेना ने अपने एक बयान में कहा कि हम 1983 की जीत को प्रतिष्ठित करने के लिए फिल्म 83 बना रहे हैं. अगर भारत यह विश्व कप जीत जाता है तो हम भारत की जीत पर एक और फिल्म बनाना चाहेंगे. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो फिल्म के लिए बातचीत शुरू हो चुकी है. मधु मेंटेना अपनी इस फिल्म मिलने के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने इस नई प्रोजेक्ट पर आगे भी बातचीत शुरू कर दी है. आपको बता दें रणवीर सिंह की इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. रणवीर सिंह की फिल्म 83 को हिंदी समेत तेलुगु और तमिल भाषा में भी रिलीज किया जाएगा.
The mother of all spells! On this day, #MadanLal and #Roger Binny gave Aussies a run (no pun intended) for their money! #83OneMoreTime 🏃🏏@RanveerOfficial @deepikapadukone @kabirkhankk #MadhuMantena @Shibasishsarkar #SajidNadiadwala @vishinduri @RelianceEnt @NGEMovies pic.twitter.com/Xha3fg6j0M
— 83 (@83thefilm) June 20, 2019
गौरतलब है कि इस फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं. जो इस फिल्म में उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभाएंगी. फिल्म की शूटिंग जोरों-शोरों से चल रही है. फिल्म के शूटिंग सेट से कई फोटो और वीडियो सामने आ चुके हैं. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
बता दें हाल ही में रणवीर सिंह ने अपने म्यूजिक लेबल इंकलिंक के दूसरे गाने को लॉन्च किया है. उनका नया गाना पाठशाला भारत के शिक्षा प्रणाली के बारे में प्रासंगिक सवाल उठाता है. रणवीर ने इश लेबल को नवजार ईरानी के साथ मिलकर लॉन्च किया है.