Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • TS NEET Merit List 2019: कालोजी नारायण राव केएनआर इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस ने जारी की तेलंगाना नीट मेरिट लिस्ट, www.kneuhs.in पर करें चेक

TS NEET Merit List 2019: कालोजी नारायण राव केएनआर इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस ने जारी की तेलंगाना नीट मेरिट लिस्ट, www.kneuhs.in पर करें चेक

TS NEET Merit List 2019: वारंगल स्थित कालोजी नारायण राव केएनआर इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस (KNRUHS) ने तेलंगाना मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया है. KNRUHS की ओर से जारी की गई मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम और NEET नीट एग्जाम में मिली रैंक की जानकारी दी गई है. उम्मीदवार टीएम नीट मेरिट लिस्ट को KNRUHS की ऑफिशियल वेबसाइट www.kneuhs.in पर जाकर देख सकते हैं. तेलंगाना मेरिट लिस्ट में अक्षय ने टॉप किया है

Advertisement
TS NEET Merit List 2019
  • June 29, 2019 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

वारंगल: केएनआर इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस (KNRUHS),वारंगल ने तेलंगाना मेरिट लिस्ट (TS NEET Merit list) को जारी कर दिया है. ये मेरिट लिस्ट नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट की ओर से जारी किए गए परिणाम के आधार पर बनाई गई है. मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले उम्मीदवारों को तेलंगाना के विभिन्न मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एडमिशन मिलेगा. KNRUHS की ओर से जारी की गई मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम और NEET नीट एग्जाम में मिली रैंक की जानकारी दी गई है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार टीएम नीट मेरिट लिस्ट को KNRUHS की ऑफिशियल वेबसाइट www.kneuhs.in पर जाकर देख सकते हैं.

कलोजी नारायण राव केएनआर इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस (KNRUHS),वारंगल ने तेलंगाना मेरिट लिस्ट में अक्षय ने टॉप किया है. अरे अक्षय ने NEET परीक्षा 2019 में ऑल इंडिया 59वीं रैंक हासिल की थी. अक्षय ने नीट परीक्षा 2019 में 685 नंबर प्राप्त किए थे. उम्मीदवार तेलंगाना मेरिट लिस्ट को सीधा देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. TS NEET Merit list

केएनआर इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस (KNRUHS)ने इस लिस्ट में 13,615 उम्मीदवारों के नाम को शामिल किया है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) पूरे भारत में ऑल इंडिया लेवल पर काउंसलिंग कराती है. MCI ने NEET 2019 के लिए पूरा काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. फिलहाल NEET एग्जाम में अब रजिस्ट्रेशन और च्वाइस लॉक करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. एमसीआई 30 जून कर सीट एलोटमेंट प्रक्रिया जारी रखेगी और 1 जुलाई को पहली एलोटमेंट लिस्ट जारी करेगी. उम्मीदवारों को 1 से लेकर 6 जुलाई तक एडमिशन के लिए रिपोर्ट करने का समय मिलेगा. पूरे देश में नेट की परीक्षा 5  जून को आयोजित की गई थी.

Territorial Army Recruitment 2019: टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने की आज आखिरी तारीख, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.territorialarmy.in

Delhi Polytechnic CET 2019: दिल्ली पॉलिटेक्निक सीईटी में एडमिशन के लिए पहली सीट एलोकेशन लिस्ट जारी, जानें कब होगा डॉक्यूमेंट विरिफिकेशन और कैसे करे फीस भुगतान

Tags

Advertisement