Kiara Advani Instagram Post: कबीर सिंह साउथ इंडिया फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है और इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा नजर आए थे. देवरकोंडा ने कबीर सिंह के लिए शाहिद कपूर के बाद कियारा आडवाणी के अभिनय की तारीफ करते हुए उन्हें का दिल छू देने वाला मैसेज भेजा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुबई. कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने आठवे दिन 140 करोड़ पार की कमाई कर ली है और 9 दिन 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी ऐसी पूरी उम्मीद है. कबीर सिंह साउथ इंडिया फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है और इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा नजर आए थे. विजय देवरकोंडा ने हाल ही में शाहिद कपूर के अभिनय की तारीफ की थी और अब उन्होंने कियारा आडवाणी को एक बुके के साथ एक दिल छू देने वाला मैसेज भेजा है.
विजय देवरकोंडा ने लिखा है, ‘कबीर सिंह की सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई. मैं आपको अपने कुछ कपड़े भेज रहा हूं. ये सुनने में छोड़ा अजीब लग रहा है. ‘ विजय देवरकोंडा के तोहफे और मैसेज पर कियारा आडवाणी ने अर्जुन का शुक्रिया अदा किया. कियारा आडवाणी के लुक और उनके अभिनय की दर्शक खूब सराहना कर रहे हैं. कबीर की सफलता के पीछे फिल्म की कहानी और शाहिद कपूर का दमदार अभिनय है.
संदीप वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म कबीर सिंह वर्डवाइड 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह 150 करोड़ का आंकड़ा छूने को तैयार है. पहली बार फिल्मी पर्दे पर कियारा आडवाणी के साथ शाहिद कपूर की जोड़ी देखने को मिल रही है. इस जोड़ी की भी दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं.
कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर आगे भी बंपर कमाई करेगी अभी तक के कलेक्शन को देख कर यही लग रहा है. फिल्म में शाहिद कपूर एक डॉक्टर कबीर की भूमिका अदा कर रहे हैं वहीं कियारा आडवाणी उनकी प्रेमिका का किरदार निभा रही है. खैर अब देखना होगा आगे बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह और कितने रिकॉर्ड बनाती और तोड़ती है.