PM Narendra Modi G-20 Summit Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय जापान में चल रहे जी- 20 शिखर सम्मेलन में मौजूद हैं. 28 जून को पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के पीएम शिंजो आबे से मुलाकात कर चुके हैं. वहीं आज पीएम मोदी इटली, ब्रजील समेत कई देशों के प्रमुखों से आज मुलाकात करने जा रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी छठी बार जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के ओसाका शहर में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं. जी 20 शिखर का आज आखिरी दिन है और पीएम मोदी इस दौरान कई देशों के प्रमुखों से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे. जी 20 शिखर सम्मेलन के तीसरे दिन यानी कि 29 जून को पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ मुलाकात की. इसके बाद ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो के साथ भी पीएम मोदी की बैठक हुई. इस दौरान पीएम मोदी इटली के राष्ट्रपति गिउसेपे कोंटे, चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली ह्सियन लूंग से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा जी 20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य नेताओं से मिलने की भी संभावना है.
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के पीएम शिंजो आबे के बीच त्रिपक्षीय मुलाकात हुई. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस मुलाकात को ‘JAI'(जापान-अमेरिका-इंडिया) नाम दिया और कहा कि जय त्रिपक्षीय मुलाकात फलदायी रही. इसके बाद पीएम मोदी ने ब्रिक्स देशों के राष्ट्र अध्यक्षों से भी अनौपचारिक मुलाकात की थी और आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद और जातिवाद का किसी भी तरह से समर्थन को बंद करने की जरूरत है.
शुक्रवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने सिरिल रामफासों को दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन को और मजबूत बनाने, संरक्षणवाद से लड़ने, ऊर्जा सुरक्षा सुनश्चित करने और आतंकवाद से मिलकर लड़ने की जरूरत पर जोर दिया.
इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई थी. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें बधाई दी थी. उन्होंने कहा कि आपको आम चुनावों की बधाई, आप इस जीत के योग्य हैं. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका रिश्ते भारत के साथ बेहतर हुए हैं. अमेरिका भारत के साथ दोस्ती को एक नई ऊंचाई पर ले जाना चाहता है. वह और पीएम मोदी अच्छे दोस्त बन गए हैं. अमरेकि भारत के साथ सेना समेत कई अन्य क्षेत्रों में मिलकर साथ काम करेगा. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि G-20 समिट में भारत के साथ व्यापार को लेकर बातचीत की जाएगी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्रजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की.
Japan: Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with Indonesian President Joko Widodo in Osaka, on the sidelines of #G20Summit pic.twitter.com/n4PqmZM1dn
— ANI (@ANI) June 29, 2019
Japan: Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with Brazilian President Jair Bolsonaro in Osaka, on the sidelines of #G20Summit pic.twitter.com/rCtv2Uc0t0
— ANI (@ANI) June 29, 2019
जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित किए गए महिला सशक्ति कार्यक्रम में अन्य देशों के प्रमुखों के साथ मौजूद पीएम नरेंद्र मोदी.
#G20 leaders at event on women empowerment in Osaka, Japan pic.twitter.com/ryvj9REw4q
— ANI (@ANI) June 29, 2019
ऑस्ट्रेलिय के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी शेयर की है. स्कॉट मोरिसन ने लिखा है कि कितनी अच्छा है मोदी.
Australia Prime Minister Scott Morrison tweets a picture of him and Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/WkCkXKBvMe
— ANI (@ANI) June 29, 2019
ओसाका में चल रहे जी 20 शिखर सम्मेलन में आज पीएम मोदी ने तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन
Japan: Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with President of Turkey Recep Tayyip Erdogan in Osaka, on the sidelines of #G20Summit pic.twitter.com/0asLFIPmLq
— ANI (@ANI) June 29, 2019