हार के बाद भी बोले पायलट, वसुंधरा के गढ़ में दर्ज की जीत

जयपुर. मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनावों में बाजी मार ली है. अब तक 129 में से 96 सीटों के नतीजे घोषित हुए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 50 पर बीजेपी ने कब्जा किया है.   कांग्रेस को 26 और निर्दलीयों को 20 सीटें मिली हैं. हालांकि झालवाड़ और धौलपुर […]

Advertisement
हार के बाद भी बोले पायलट, वसुंधरा के गढ़ में दर्ज की जीत

Admin

  • August 20, 2015 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
जयपुर. मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनावों में बाजी मार ली है. अब तक 129 में से 96 सीटों के नतीजे घोषित हुए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 50 पर बीजेपी ने कब्जा किया है.
 
कांग्रेस को 26 और निर्दलीयों को 20 सीटें मिली हैं. हालांकि झालवाड़ और धौलपुर जैसी वसुंधरा की मजबूत सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.
 
कांग्रेस को मिली हार के बाद भी कांग्रेस नेता राजेश पायलट ने कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच वोट शेयर में सिर्फ एक फीसदी से भी कम का अंतर है. पायलट ने कहा कि उन्होंने वसुंधरा के गढ़ में बीजेपी की हार हुई है.
 
झालवाड़ और धौलपुर में हार 
कांग्रेस ने बीजेपी के आगे रहने के बावजूद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ों में सेंध लगा दी है. झालरपाटन वसुंधरा के चुनाव क्षेत्र में आता है और वहां से कांग्रेस को जीत मिली है. उनके बेटे दुष्यंत के संसदीय क्षेत्र झालावाड़ में भी कांग्रेत जीत हासिल करने में सफल रही.  राजस्थान के 31 जिलों के 129 निकाय चुनाव की मतगणना फिलहाल चल रही है. 3351 वार्डों के लिए हुए चुनाव में पार्षदों की संख्या के आधार पर सभापति और मेयर के चुनाव शुक्रवार और शनिवार को होंगे
 

Tags

Advertisement