Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CBSE Class 12th Re-evaluation/Rechecking Results 2019 Released: सीबीएसई क्लास 12वीं रिवैलुएशन रिचेकिंग रिजल्ट 2019 जारी, cbseresults.nic.in पर देखें नतीजे

CBSE Class 12th Re-evaluation/Rechecking Results 2019 Released: सीबीएसई क्लास 12वीं रिवैलुएशन रिचेकिंग रिजल्ट 2019 जारी, cbseresults.nic.in पर देखें नतीजे

CBSE Class 12th Re-evaluation/Rechecking Results 2019 Released: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने इस साल आयोजित 12वीं क्लास रिवैलुएशन और रिचेकिंग रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2019 देखने के बाद अपनी आंसर शीट की फिर से जांच या मुल्यांकन के लिए अप्लाई किया था, वे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.

Advertisement
CBSE-Class-12th-Reevaluation-Rechecking-Results-2019-Released
  • June 28, 2019 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CBSE Class 12th Re-evaluation/Rechecking Results 2019 Released: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने क्लास 12वीं रिवैलुएशन या रिचेकिंग रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने इस साल आयोजित सीबीएसई 12वीं पूनर्मुल्यांकन या पूनर्जांच के लिए सीबीएसई में अप्लाई किया था, वे सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएई) की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन CBSE Class 12th Re-evaluation/Rechecking Results 2019 देख सकते हैं. यहां बता दूं कि हजारों स्टूडेंट्स ने अपने आंसर शीट की दोबारा जांच के लिए अप्लाई किया था. सीबीएसई 12वीं रिवैलुएशन या रिचेकिंग रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स के रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड में अंकित जानकारियों की जरूरत पड़ेगी.

मालूम हो कि सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2019 का ऐलान बीते 2 मई को किया गया था. यूपी के गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने सीबीएसई 12वीं क्लास रिजल्ट 2019 में टॉप किया था. दोनों छात्राओं को 500 में से 499 मार्क्स मिले थे. वहीं ऋषिकेश की गौरांगी चावला, रायबरेली की ऐश्वर्या और जिंद की भाव्या ने 500 में से 498 मार्क्स लाकर दूसरी पोजिशन हासिल की थी. केरल के त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा था और इसके 98.2 फीसदी स्टूडेंट्स सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2019 में सफल रहे थे.

उल्लेखनीय है कि इस साल सीबीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. 16 फरवरी से सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुई थीं जो कि मार्च तक चली थीं. इस साल पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं एग्जाम आंसर शीट रिवैलुएशन के लिए अप्लाई किया था. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट जारी होने के 21 दिनों बाद आंसर शीट रिवैलुएशन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. उल्लेखनीय है कि आगामी 2 जुलाई को सीबीएसई देशभर में कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन करेगी, जिसमें हजारों स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे.

DRDO Recruitment 2019: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन डीआरडीओ में 10वीं पास लोगों के लिए 351 पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने की आखिरी तारीख आज

Indian Navy Sailor Recruitment 2019: भारतीय नौसेना में नाविक के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन www.joinindiannavy.gov.in

Tags

Advertisement