Surya Grahan 2019: इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 3 जुलाई को पड़ रहा है. जिसकी अवधि लगभग 4 घंटे तक रहेगी. भारत में दिखाई नहीं देगा. हालांकि चील, अर्जेंटीना में यह ग्रहण पूरी तरह से दिखाई देगा. सूर्य ग्रहण के दिन कई सावधानियां बरतनी होती है. जानते है सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें और किन चीजों से बचें.
नई दिल्ली. इस साल जुलाई माह के शुरुआत में ही साल का दूसरा सूर्यग्रहण पड़ रहा है. यह ग्रहण 2 जुलाई को लगेगा और इसकी अवधि लगभग 4 घंटे तक रहेगी. आपको बता दें कि इस साल का पहला सूर्यग्रहण 5 जनवरी को लगा था. भारत में यह सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा इसलिए इसका सूतक भी यहां नहीं लगेगा. हालांकि यह ग्रहण पूरी तरह से चील, अर्जेंटीना में दिखाई देगा. इसके अलावा इन देशों के पड़ोसी देशों में रहने वाले लोग भी सूर्य ग्रहण को देख पाएंगे.
भारत में सूर्यग्रहण तारीख और समय- साल 2019 का दूसरा सूर्यग्रहण 2 जुलाई को पड़ रहा है. भारत के समय अनुसार यह रात में 11.31 से शुरु होकर 2.15 बजे मध्यरात्रि तक रहेगा.
क्या होता है सूतक
शास्त्रों के अनुसार सूतक समय को अशुभ मुहूर्त माना जाता है. इस दौरान कोई शुभ या नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. इसके साथ ही भगवान की पूजा भी नहीं करना चाहिए और ना हि देव दर्शन करना चाहिए. धार्मिक नियमें के अनुसार सूर्यग्रहण के 12 घंटे से पहले ही सूतक लग जाता है और यह ग्रहणकाल के समाप्त होने के मोक्ष काल के बाद स्नान, धर्म स्थलों को फिर से पवित्र करने के बाद ही समाप्त होता है.
ग्रहणकाल के दौरान क्या करें-
ग्रहणकाल के दौरान क्या न करें-