गिलानी को छोड़कर सभी की नज़रबंदी हटी, यासीन भी रिहा

भारत-पाक NSA बैठक से पहले उपजे विवाद के बाद हिरासत में लिए गए JKLF नेता यासीन मालिक को रिहा कर दिया गया है. यासीन के अलावा अलगाववादी नेता मिरवाइज़ उमर फारूख और अन्य की नज़रबंदी को भी ख़त्म कर दिया गया है. हालांकि हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी को अभी भी श्रीनगर स्थित उनके घर में नज़रबंद किया गया है. उनके घर के आगे बैरिकेड लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
गिलानी को छोड़कर सभी की नज़रबंदी हटी, यासीन भी रिहा

Admin

  • August 20, 2015 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
श्रीनगर. भारत-पाक  NSA बैठक से पहले उपजे विवाद के बाद हिरासत में लिए गए JKLF नेता यासीन मालिक को रिहा कर दिया गया है. यासीन के अलावा अलगाववादी नेता मिरवाइज़ उमर फारूख और अन्य की नज़रबंदी को भी ख़त्म कर दिया गया है. हालांकि हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी को अभी भी श्रीनगर स्थित उनके घर में नज़रबंद किया गया है. उनके घर के आगे बैरिकेड लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
 
आपको बता दें कि कई अहम मुद्दों पर दोनों देशों के बीच NSA स्‍तरीय बातचीत से पहले पाकिस्‍तान द्वारा अलगावादी नेताओं को पाक सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से बातचीत का बुलावा दिए जाने के बाद सरकार ने यह अहम निर्णय लिया था. सूत्रों का कहना है कि सरकार नहीं चाहती कि अलगाववादी नेताओं की सरताज अजीज से बातचीत हो.

Tags

Advertisement