Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Atma Ram Sanatan Dharma College DU First Cut-off Released: एआरएसडी कॉलेज यूजी बीए आर्ट्स, बीएससी साइंस और बीकॉम कॉमर्स में प्रवेश की पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Atma Ram Sanatan Dharma College DU First Cut-off Released: एआरएसडी कॉलेज यूजी बीए आर्ट्स, बीएससी साइंस और बीकॉम कॉमर्स में प्रवेश की पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Atma Ram Sanatan Dharma College DU First Cut-off Released: आत्मा राम सनातम धर्म कॉलेज ने यूजी बीए आर्ट्स, बीएससी साइंट और बीकॉम कॉमर्स की मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सों में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स विभाग डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर कट-ऑफ चेक कर सकते हैं. आत्मा राम सनातम धर्म कॉलेज की मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए विभाग जल्द काउंसलिंग के लिए बुलाएगी. आत्मा राम सनातम धर्म कॉलेज में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.

Advertisement
DU University 5th cut-off released today
  • June 28, 2019 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Atma Ram Sanatan Dharma College DU First Cut-off Released: आत्मा राम सनातम धर्म कॉलेज ने यूजी के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश की कट-ऑफ जारी कर दिया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सों में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर कट-ऑफ डाउनलोड कर सकते हैं. आत्मा राम सनातम धर्म कॉलेज की तरफ से जारी ऑफिशियल कट-ऑफ की मानें इस बार बीए इकोनॉमिक्स में प्रवेश के लिए अधिकतम कट-ऑफ 97 प्रतिशत, बीए इंग्लिश (ऑनर्स) की अधिकतम कट-ऑफ 95 प्रतिशत, बीकॉम (ऑनर्स) की अधिकतम कट-ऑफ 97 प्रतिशत, बीकॉम की अधिकतम कट-ऑफ कट 95 प्रतिशत, बीए पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स) की अधिकतम कट-ऑफ 93 प्रतिशत, बीएससी फिजिक्स की कट-ऑफ 94 प्रतिशत और बीएससी मैथ्स मैटिक्स की कट-ऑफ 95 प्रतिशत गई है.

आत्मा राम सनातम धर्म कॉलेज में बीए इंग्लिश (ऑनर्स) में प्रवेश की बात करें तो जनरल वर्ग के लिए पहली कट-ऑफ 95 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के लिए 93 प्रतिशत, एससी वर्ग के लिए 91 प्रतिशत, एसटी वर्ग के लिए 91 और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 91 प्रतिशत कट-ऑफ गई है. वही बीकॉम में प्रवेश के लिए जनरल वर्ग की पहली कट-ऑफ 93 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के लिए 90 प्रतिशत, एससी वर्ग के लिए 91 प्रतिशत, एसटी वर्ग के लिए 90 प्रतिशत और एसटी वर्ग के लिए 90 और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 90 प्रतिशत मेरिट गई है, जबकि बीए हिंदी (ऑनर्स) में प्रवेश के लिए जनरल वर्ग के लिए पहली मेरिट लिस्ट 82 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के लिए 79 प्रतिशत, एससी वर्ग के लिए 77 प्रतिशत, एसटी वर्ग के लिए 76 प्रतिशत और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 77 प्रतिशत कट-ऑफ गई है.

अन्य कोर्सों की कट-ऑफ स्टूडेंट्स यहां देखें-

आत्मा राम सनातम धर्म कॉलेज साइंस स्ट्रीम की बात करें तो बीएससी (ऑनर्स) में प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ 93 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के लिए 90 प्रतिशत, एससी वर्ग के लिए 87 प्रतिशत, एसटी वर्ग के लिए 84 प्रतिशत कट-ऑफ की गई थी, जबकि बीएससी कम्प्यूटर में साइंस में प्रवेश के लिए जनरल वर्ग की पहली कट-ऑफ 93 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के लिए 91 प्रतिशत, एससी वर्ग के लिए 88 प्रतिशत, एसटी वर्ग के लिए 85 प्रतिशत और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 85 प्रतिशत कट-ऑफ गई थी.

https://www.youtube.com/watch?v=uKjc2gkeD_w

Bihar NEET Counselling 2019 Merit List: बिहार नीट काउंसलिंग 2019 बीसीईसीईबी एमबीबीएस और बीडीएस एडमिशन मेरिट लिस्ट आज होगी जारी bceceboard.bihar.gov.in

DU Admission 2019 First Cut Off List: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ लिस्ट कुछ देर बाद होगी जारी, www.du.ac.in पर करें चेक

Tags

Advertisement