Article 15 Movie Critics Review: आयुष्मान खुराना की मच अवेटे़ड फिल्म आर्टिकल 15 ने आज 28 जून को रिलीज हो गई है. फिल्म आर्टिकल 15 को फिल्म समीक्षरकों से शानदार रिव्यू मिले हैं. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 जातिवाद समाज के भेदभाव वाले घिनौने चेहरे को आइना दिखा रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की मच अवेटे़ड फिल्म आर्टिकल 15 ने आज 28 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे दिया है. फिल्म आर्टिकल 15 पहले ही दिन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई है. दर्शकों के साथ-साथ आयुष्मान खुराना की फिल्म ने समीक्षकों का भी दिल जीता है. आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 को समीक्षकों से शानदार रिव्यू मिले है. क्रिटिक्स ने फिल्म आर्टिकल 15 को 3.5 से लेकर 4 स्टार्स तक रेटिंग दी है. इसके अलावा फिल्म को बॉलीवुड स्टार्स की तरफ से भी शानदार रिस्पॉन्स मिले हैं.
जी हां. आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 को समीक्षकों से शानदाऱ रिस्पॉन्स मिले हैं. फिल्मफेयर ने फिल्म आर्टिकल 15 को 4 स्टार दिए हैं, वहीं Zoom ने भी फिल्म को 4 स्टार्स तक रेटिंग दी है. वहीं फिल्म क्रिटिक्स सुभाष के झा ने आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 को पांच स्टार्स तक दे दिए हैं. फिल्म का पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल देखने को मिल रहा है. फिल्म को स्टार्स की तरफ से भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.
Now what do you think
this movie will be able to give
its impression to the Box office and in our Society ???It's can be a Best movie of the year??#Artical15 #Article15 #Article15Review ⭐⭐⭐⭐#AnubhavSinha ⭐⭐⭐⭐⭐#AyushmannKhurrana ⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/4GsK9pPBEc
— وقار WAQUAR वकार (@waquar_jr) June 28, 2019
वहीं आर्टिकल 15 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हाल के बारे में बात करें तो समीक्षकों को पिल्म से काफी उम्मीदें है. वहीं फिल्म को मिले शानदार रिस्पॉन्स को भी देखते हुए इसके पहले दिन की कमाई का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. कुछ ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि आर्टिकल 15 पहले दिन 5 से 6 करोड़ के आस पास कमाई कर सकती है. आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग डे कलेक्शन कर सकती है.
Media & Critics give a massive thumbs up to #Article15
The BEST reviewed film of 2019 in cinemas tomorrow https://t.co/IV1O23mh4d@ayushmannk @anubhavsinha @sayanigupta @Mdzeeshanayyub @sirfgaurav @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany #BenarasMediaWorks pic.twitter.com/mIQHhlfxYW— Zee Studios (@ZeeStudios_) June 27, 2019
#Article15 is a extremely slow HARD HITTING film. Relevant content which is a reality in certain parts of India. @ayushmannk delivers a knock out act. @anubhavsinha direction is good & mature, film has minimal entertainment but displays a pertinent message.. Rating- ⭐️⭐️🌟 (2.5)
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 28, 2019
Does #Article15 have a ‘White Saviour’ complex & an upper-caste gaze? @ayushmannk responds to criticism. He also chats about making the film & the difficulty of finding a love interest in #ShubhMangalZyadaSaavdhan : https://t.co/qr4sOPBne6
#interview— Anupama Chopra (@anupamachopra) June 17, 2019