जब घायल युवक की मदद करने के लिए सब भूल गए राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बुधवार को सड़क किनारे घायल पड़े एक युवक को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के बाद अस्पताल पहुंचाया. पार्टी के विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने इस बारे में जानकारी दी. अखिलेश ने बताया कि अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे के बाद नई दिल्ली जाने के लिए सड़क मार्ग से लखनऊ हवाई अड्डे की राह पर 18 किमी दूर कबीरनगर के पास एक युवक को सड़क किनारे घायल पड़ा देख राहुल ने अपना काफिला रुकवा दिया.

Advertisement
जब घायल युवक की मदद करने के लिए सब भूल गए राहुल

Admin

  • August 20, 2015 4:07 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बुधवार को सड़क किनारे घायल पड़े एक युवक को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के बाद अस्पताल पहुंचाया. पार्टी के विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने इस बारे में जानकारी दी. अखिलेश ने बताया कि अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे के बाद नई दिल्ली जाने के लिए सड़क मार्ग से लखनऊ हवाई अड्डे की राह पर 18 किमी दूर कबीरनगर के पास एक युवक को सड़क किनारे घायल पड़ा देख राहुल ने अपना काफिला रुकवा दिया.
 
काफिले में साथ रहे सिंह ने कहा, काफिला रुकवाकर राहुल ने खुद नीचे उतरकर युवक का हालचाल पूछा और काफिले में शामिल रही ऐम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया. उन्होंने बताया, ‘राहुल ने एम्बुलेंस पीछे छोड़ दी और मुझे उसमें उस युवक को अस्पताल में भर्ती कराने तथा उसके परिजनों को सूचित करने का निर्देश देकर हवाई अड्डे चले गये.’ सिंह ने बताया कि घायल युवक जयंत सिंह (25) कबीरनगर के पड़ोस के अस्ठी गांव का रहने वाला है और उसे सविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पैर में फ्रैक्चर है.
 

Tags

Advertisement