Shah Rukh Khan on Vikram Phadnis Smile Please: शाहरुख खान अपने दोस्त विक्रम फड़नीस की फिल्म स्माइल प्लीज के ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्च में पहुंचे. ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहरुख खान ने विक्रम फडनीस की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे लिए जो भी एक फिल्म निर्माता बन जाता है वह बहुत प्रिय हो जाता है. अगर कोई फिल्म को दिल से बनाई जाए तो वो फिल्म सबसे अच्छी होती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बुधवार रात मुंबई में मराठी रोमांटिक ड्रामा स्माइल प्लीज के ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्च में शिरक्कत की. इस फिल्म को फैशन डिजाइनर से फिल्म-निर्माता बने विक्रम फडनीस ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में मुक्ता बर्वे, ललित प्रभाकर, प्रसाद ओक और अदिति गोवित्रीकर मुख्य भूमिका में है. स्माइल प्लीज 19 जुलाई 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ट्रेलर लॉन्च के दौरान, शाहरुख ने विक्रम फडनीस के साथ कुछ यादें शेयर की. उन्होंने एक फैशन डिजाइनर के रूप में विक्रम के काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि “जो भी फिल्म निर्माता बन जाता है, वह मेरे लिए बहुत प्रिय हो जाता है. इसलिए, जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म बनाई तो मैं बहुत उत्सुक था. मुझे उम्मीद है कि उनकी अच्छाई और रचनात्मकता सिनेमा में देखने को मिलेगी, हम सभी को बहुत सारी अच्छी फिल्में देखने को मिल सकती हैं.”
शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आज मैंने विक्रम से पूछा, आपने अच्छी फिल्म बनाई है या नहीं? लेकिन मेरे पिछले फिल्मों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो मैं किसी को ये नहीं कह सकता हूं कि उसने अच्छी फिल्म बनाई या नहीं. शाहरुख ने आगे कहा कि अगर आप इतने सालों तक काम करते हैं तो आप थोड़ा संरक्षण कर सकते हैं. मेरा मानना है कि एक अच्छी फिल्म वही होती है जिसे आप दिल से बनाते हैं. जो लोगों के दिल तक पहुंचती है. आपको बता दें कि शाहरुख खान जल्द ही नेटफ्लिक्स के लिए हॉरर वेब सीरीज प्रोड्यूस करेंगे.
आपको बता दें कि स्माइल प्लीज एक महिला फोटोग्राफर की कहानी है. यह फिल्म एक महिला फोटोग्राफर के करियर में आने वाले उतार चढ़ावों की कहानी पर आधारित है. फिल्म में ललित एक लापरवाह लड़का की भूमितका निभाते हैं जो अपनी शर्तों पर जीवन जीता है.