ICC Cricket World Cup 2019 India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में विराट कोहली ने रचा इतिहास, लगातार 4 अर्धशतक लगाने वाले भारत के पहले कप्तान

ICC Cricket World Cup 2019 India vs West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैनचेस्टर में खेले वेस्टइंडीज के विरुद्ध क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली. विराट कोहली भारत के पहले कप्तान हैं जो किसी वर्ल्ड कप में लगातार चार बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं. इसके अलावा विराट सिर्फ चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट विश्व कप में लगातार चार बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं. इसके अलावा विराट कोहली साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन एरॉन फिंच के बाद लगातार चार बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान हैं.

Advertisement
ICC Cricket World Cup 2019 India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में विराट कोहली ने रचा इतिहास, लगातार 4 अर्धशतक लगाने वाले भारत के पहले कप्तान

Aanchal Pandey

  • June 27, 2019 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मैनचेस्टर. भारत और वेस्टइंडीज के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली भारत की तरफ से क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार चार अर्धशतक लगाने वाले टीम इंडिया के पहले कप्तान बन गए हैं. इसके अलावा वह दुनियाभर के उन गिने चुने तीन कप्तानों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टीम की कप्तानी करते हुए लगातार चार बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं.

जहां तक वर्ल्ड कप में एक कप्तान के तौर पर लगातार चार बार 50 या उससे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड की बात है तो ये कीर्तिमान सबसे पहले 2007 के क्रिकेट विश्व कप में साउथ अफ्रीका के कैप्टन ग्रीम स्मिथ ने बनाया था. वहीं साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच लगातार चार बार 50 या उससे अधिक रनों का स्कोर कर चुके हैं. अब विराट कोहली भी इस जमात में शामिल हो गए हैं.

अगर भारतीय क्रिकेट के नजरिए से देखा जाए तो विराट कोहली टीम इंडिया के चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने चार क्रिकेट वर्ल्ड कप में चार बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले चौथे इंडियन क्रिकेटर हैं. विराट कोहली से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने 1987 के विश्व कप के दौरान लगातार 4 अर्धशतक लगाए थे. सिद्धू ने ये रिकॉर्ड 1987 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73 रन, न्यूजीलैंड के विरुद्ध 75 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 और जिम्बाब्वे के विरुद्ध 55 रन की लगातार चार अर्धशतकीय पारियां खेली थीं.

सचिन तेंदुलकर ने चार बार लगातार 50 या उससे अधिक रन बनाने का करिश्मा 1996 और 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप में किया. 1996 में सचिन तेंदुलकर ने कीनिया के विरुद्ध 127 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 70 ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 90 और श्रीलंका के खिलाफ 137 रन की लगातार चार 50 या उससे अधिक रनों की पारियां खेली थीं.

वहीं अब 2019 में विराट कोहली ने इतिहास दोहराया है. 2019 क्रिकेट विश्व कप में विराट कोहली अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन, पाकिस्तान के विरुद्ध 77 रन, अफगानिस्तातन के खिलाफ 67 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 72 रनों की चार बार पारियां खेल चुके हैं.

इतना ही नहीं विराट कोहली ने आज ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए सबसे तेज 20 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए. इस मामले ने विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर औइर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले विराट कोहली सबसे तेज 15,000 रन, 16,000 रन, 17,000 रन, 18,000 रन, 19,000 रन भी बना चुके हैं.

ICC Cricket World Cup 2019 India vs West Indies: सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ विराट कोहली बने सबसे तेज 20 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

ICC Cricket World Cup: भारत और इंग्लैंड मैच में पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स मांग रहे टीम इंडिया की जीत की दुआएं

 

Tags

Advertisement