Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • DU BA Hons English Cut Off List 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बीए इंग्लिश ऑनर्स में एडमिशन की पहली कट ऑफ लिस्ट, जानें एडमिशन प्रक्रिया, कॉलेज फीस समेत सभी जरूरी डिटेल

DU BA Hons English Cut Off List 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बीए इंग्लिश ऑनर्स में एडमिशन की पहली कट ऑफ लिस्ट, जानें एडमिशन प्रक्रिया, कॉलेज फीस समेत सभी जरूरी डिटेल

DU BA Hons English Cut Off List 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ 2019 लिस्ट कुछ ही देर में जारी की जाएगी. जिसके बाद शुक्रवार यानी 28 जून 2019 से छात्र कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. जानिए बीए ऑनर्स इंग्लिश की पहली कट ऑफ 2019 कितनी होगी. डीयू एडमिशन प्रक्रिया, फीस, डॉक्यूमेंट समेत पूरी जानकारी.

Advertisement
DU First Cut Off 2019 Released
  • June 27, 2019 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी देश की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में से एक है. दिल्ली यूनिवर्सिटी विभिन्न यूजी, पीजी और पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश प्रदान करने के लिए अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है. यूजी प्रोग्राम एडमिशन प्रवेश परीक्षा और मेरिट सूची के आधार पर होता है. कट-ऑफ और प्रवेश सूची विभिन्न राउंड के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से जारी की जाएगी. आज यानी 27 जून 2019 शाम तक डीयू बीए ऑनर्स इंग्लिश के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगा.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के बीए इंग्लिश ऑनर्स की इस पहला कट ऑफ 98 प्रतिशत से ज्यादा जाने की उम्मीद है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ज्यादातर कॉलेज बीए में ग्रेजुएशन करवाता है जिसके लिए वही छात्रों को एडमिशन के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है.

बीए इंग्लिश (ऑनर्स) कटऑफ 2019: B.A English (Hons) Cut Off 2019

दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए इंग्लिश (ऑनर्स) कोर्स सबसे अधिक मांग में से एक है. बीए इंग्लिश (ऑनर्स) में इस कोर्स में प्रवेश के लिए 142970 आवेदन प्राप्त हुए हैं और पिछले साल भी बी.ए. इंग्लिश (ऑनर्स) के अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों की भरमार थी. बीए इंग्लिश (ऑनर्स) का पहला कट ऑफ पिछले साल यानी 2018 में सामान्य या अनारक्षित श्रेणी के लिए 98 प्रतिशत तक पहुंच गया.

डीयू एडमिशन प्रक्रिया और फीस: Du Admission Process And Fee Structure

डीयू एडमिशन छात्रों को एडमिशन 12वीं कक्षा के अंको के आधार पर मिलता है. छात्रों डीयू में दाखिला लेने के लिए छात्रों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है और कट ऑफ आने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होती है. हर साल पहली कट ऑफ ज्यादा रहती है और दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवी कट ऑफ तक इसके मार्क्स में गिरावट देखने को मिलती है. इसके बाद अगर कॉलेज की सीटें खाली रह जाती हैं तो बाद में भी कट ऑफ जारी की जाती है. वहीं अगर डीयू की फीस की बात करेंजाए तो हर कॉलेज और कोर्स के हिसाब से फीस अलग अलग होती है. छात्र कॉलेज के प्रोस्पेक्टस या आधिकारिक वेबसाइट से कॉलेज में एडमिशन से जुड़ी सभी जानकारी ले सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=uKjc2gkeD_w

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश 2019 के लिए जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट: Important Documents List For Admission

DU ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2019 के लिए उम्मीदवारों को दसवीं कक्षा का प्रमाणपत्र या मार्क शीट, कक्षा 12 वीं अनंतिम / मूल प्रमाण पत्र / मार्क शीट, हाल ही में चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानांतरण / प्रवासन प्रमाण पत्र, हालिया पासपोर्ट साइज फोटोग्रा, हस्ताक्षर किए गए, पीडब्ल्यूडी / एसटी / एससी प्रमाणपत्र (केवल इन श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए), OBC – NCL (नॉन-क्रीमी लेयर) प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), आय प्रमाण पत्र (OBC-NCL), कश्मीर प्रवासी प्रमाणपत्र (केवल कश्मीर प्रवासी कोटा के तहत आवेदन करने वाले), शैक्षिक रियायत प्रमाण पत्र (केवल CW कोटा), ईसीए डिस्टिंक्शन / स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट (अंतिम तीन साल – 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2019 तक) जैसे दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी.

ICC World Cup 2019 SL vs SA Match Dream 11 Prediction: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला, इस ड्रीम इलेवन टीम से जीत सकते हैं लाखों रुपये

DU BA Hons Hindi Cut Off List 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज समेत सभी कॉलेजों में हिंदी ऑनर्स में एडमिशन की पहली कट ऑफ लिस्ट, जानें एडमिशन प्रक्रिया, कॉजेल फीस समेत जरूरी डिटेल

Tags

Advertisement