ICC Cricket World Cup 2019 Sri Lanka vs South Africa Prediction Playing 11: क्रिकेट विश्व कप 2019 में 28 जून शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ली-स्ट्रीट पर खेला जाएगा. मैच से पहले जानिए ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन.
लंदन.ICC Cricket World Cup 2019 Sri Lanka vs South Africa Prediction Playing 11: क्रिकेट विश्व कप 2019 में 28 जून शुक्रवार को साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका औऱ श्रीलंका की टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ली-स्ट्रीट पर खेला जाएगा. मुकाबले पर क्रिकेट फैन्स नजरें बनी हुई है. दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियो की भरमार है. मुकाबले से पहले दोनों टीमों कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं.
अगर दोनों के विश्व कप में प्रदर्शन को देखा जाए तो कुछ खास नहीं रहा है. साउथ अफ्रीका की टीम ने इस वर्ल्ड कप 2019 में 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से वह केवल एक में ही जीत दर्ज कर पाई है. पांच में उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है.वहीं उसका एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. अफ्रीकी टीम पॉइंट टेबल में 3 अंक के साथ नौवें स्थान पर है. वहीं श्रीलंका की टीम ने इस विश्व कप में 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उसने 2 मैचों में जीत दर्ज की है वहीं दो में उसे हार झेलनी पड़ी है. वहीं दो मुकाबले उसके बारिश के चलते रद्द हो गए. श्रीलंका की टीम 6 अंक के साथ सांतवें स्थान पर काबिज हैं. ऐसे में दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी सावधानी बरतेंगे. मुकाबले से पहले जानिए ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन.
श्रीलंका टीम- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, इसरू उदाना, सुरंगा लकमल, नुवान, प्रदीप, लसिथ मलिंगा, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अविस्का फर्नान्डों, जीवन मेंडिस, जेफ्री वांडर्सी, मिलंदा सिरिवरदाना
श्रीलंका टीम संभावित प्लेइंग इलेवन- लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, इसरू उदाना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, नुवान प्रदीप, धनंजया डी सिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो
दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर, जीन -पुल डुमिनी, ड्वेन प्रीटोरियस, बेउरन हेंड्रिक, तबरेज़ शम्सी
दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन- हाशिम अमला, डेविड मिलर, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्रिस मॉरिस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वान डेर डूसन, एडेन मार्कराम, कैगिसो रबाडा, एंडिले फेहलुकवेओ, लुंगी नगिडी