Advertisement

SURVEY: बिहार चुनाव को लेकर क्या कहती है जनता ?

बिहार में अगले तीन महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार के वोटरों का मन जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के बीच सीधी जुबानी जंग शुरू हो चुकी है.

Advertisement
  • August 19, 2015 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बिहार में अगले तीन महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार के वोटरों का मन जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के बीच सीधी जुबानी जंग शुरू हो चुकी है.
 
मुजफ्फरपुर, गया और फिर सहरसा…25 दिन से भी कम वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 3 परिवर्तन रैलियां कर चुके हैं. उनका निशाना सीधे-सीधे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर है. मोदी की हर रैली के जवाब में नीतीश कुमार एक ही आरोप लगा रहे हैं कि मोदी ने बिहार के स्वाभिमान को ललकारा है. ये बात उन्होंने मोदी के डीएन वाले बयान के जवाब भी कही और बिहार को सवा लाख करोड़ के पैकेज के एलान पर भी.
 
मोदी बनाम नीतीश की इस सीधी जंग में बिहार के वोटर क्या सोच रहे हैं? यही पता लगाने के लिए इंडिया न्यूज़ ने बिहार में चुनावी माहौल पर सबसे ताज़ा सर्वे किया. आज टुनाइट विद दीपक चौरसिया में सर्वे और जनता की राय पर बड़ी बहस की गई.

Tags

Advertisement