नई दिल्ली. बिहार सम्मेलन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा,’ पीएम ने मुझे नक्सली कहा और मेरे गोत्र पर सवाल उठाया, लेकिन जनता गाली-गलौज वाली राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगी.
दिल्ली के सीएम ने पीएम मोदी द्वारा बिहार को पैकेज देने के लहजे पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वह सवा लाख करोड़ में बिहार के लोगों का वोट खरीदना चाहते हैं? अगर इतना पैसा है तो पहले पेंशन मांगने वाले सैनिकों को दीजिए. केजरीवाल ने कहा नीतीश जी ने मुझे बिहार बुलाया है, मैं उनका निमंत्रण स्वीकार करता हूं. वह जहां बुलाएंगे, मैं जाऊंगा. दिल्ली की प्रगति में बिहार का योगदान है.
इससे पहले नीतीश ने इसी मंच से बिहार विधानसभा चुनाव को नजर में रखते हुए हमला मोदी सरकार पर हमला बोला.