नई दिल्ली. दिल्ली में ‘बिहार सम्मान’ कार्यक्रम में शिरकत करने आए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
नीतीश ने कहा कि केजरीवाल को 70 में 67 सीटें आने के बावजूद काम नहीं करने दिया जा रहा है. चीफ सेक्रेटरी कौन होगा इसमें अड़ंगा डालते हैं. नीतीश ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का समर्थन करते हुए कहा, ‘दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दो, और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दो.’ नीतीश ने कहा कि बिहारियों में इतना दम है कि अगर चांद पर बहाली होगी तो वहां भी चले जाएं
नीतीश ने कहा,’ पीएम मोदी ने बिहार को बीमारू कहकर इसका अपमान किया. बिहार में गाँधी का चंपारण है. यहाँ से JP नें अपना आन्दोलन शुरू किया। बिहार का युवा मेधावी और परिश्रमी है. केजरीवाल के साथ मंच साझा करते हुए नीतीश ने कहा बिहार एतिहासिक तौर पर ज्ञान की भूमि रहा है. भगवान बुद्ध से लेकर भगवान महावीर तक. शून्य भी इसी धरती ने दिया.’